Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Nepal/विराट समाज के द्वारा निशुल्क भोजन की ब्यवस्था ।



विराटनगर,पवन साह (राज टाइम्स)

कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में रोजगार गंवा चुके ब्यक्तियों के लिए विराट समाज के द्वारा मंगलवार से एक समय का निशुल्क भोजन का ब्यवस्थापन  बिराट समाज के द्वारा किया गया है । निशुल्क भोजन वितरण के सम्बंध में उक्त संस्था के अध्यक्ष अक्षय सहनी ने कहा कि मंगलवार से सुरूवात किये गए  नि:शुल्क खाना वितरण कार्यक्रम सिटी, टेम्पू चालक ,दैनिक मजदुरी करने वाले मजदूर सहित अन्य जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिलेगा बिराट समाज के अध्यक्ष अक्षय सहनी के अनुसार
नेपाली कांग्रेस प्रदेश एक के प्रमुख सचेतक माननिय केदार कार्की व नेता डा.शेखर कोइराला के सहयोग में बिराटनगर 6 स्थित केसलिया रोड से उक्त खाना वितरण का कार्य निरन्तर करने की बात कही है । साथ ही भोजन के अव्यसकता जिन ब्यक्ति को है वह   वितरण स्थल में पहुच कर  पैकिंग किये गए भोजन व पानी लेकर जा सकते है। इन्होंने कहा कि आज प्रथम दिन 350 ब्यक्ति के द्वारा उक्त सेवा का लाभ लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं