दीपक गुप्ता/सिमराही(सुपौल)(राज टाइम्स)। गुप्त सूचना के आधार पर प्रतापगंज
पुलिस ने कफ सीरप के साथ तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रतापगंज
पुलिस को सूचना मिली कि कार से तस्करी किया जा रहा है। सूचना पर सअनि अरुण कुमार
यादव पुलिस बल के साथ एनएच 57
पर बांस चौक के निकट वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
तभी दरभंगा से अररिया की ओर जा रही उजले रंग की कार गाडी न० बीआर38क्यू9419 ने पुलिस वालों को देख कर तेजी से वापस भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस बल ने तत्परता के साथ उसे दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को चार प्लास्टिक बोरा में रखा अबैध कॉडलिक सिरप 100 मिली का 636 बोतल मिला। पुलिस ने कार सवार मो सफाई अहमद एवं मो मोकरम आलम साकिन प्रेमनगर, इस्लामपुर थाना एवं जिला अररिया को एवं अवैध कॉडलिक सिरप को जप्त कर प्रतापगंज थाना ले गया। प्रतापगंज थानाध्यक्ष ने बताया को गिरफ्तार दोनों अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या 101/ 2020 मद्यनिषेध की धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम का 18(सी)/21(सी)/22(सी)/23(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों कार सवार को जेल भेज दिया।
तभी दरभंगा से अररिया की ओर जा रही उजले रंग की कार गाडी न० बीआर38क्यू9419 ने पुलिस वालों को देख कर तेजी से वापस भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस बल ने तत्परता के साथ उसे दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर पुलिस को चार प्लास्टिक बोरा में रखा अबैध कॉडलिक सिरप 100 मिली का 636 बोतल मिला। पुलिस ने कार सवार मो सफाई अहमद एवं मो मोकरम आलम साकिन प्रेमनगर, इस्लामपुर थाना एवं जिला अररिया को एवं अवैध कॉडलिक सिरप को जप्त कर प्रतापगंज थाना ले गया। प्रतापगंज थानाध्यक्ष ने बताया को गिरफ्तार दोनों अपराधी के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या 101/ 2020 मद्यनिषेध की धारा 30(ए) उत्पाद अधिनियम का 18(सी)/21(सी)/22(सी)/23(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों कार सवार को जेल भेज दिया।
कोई टिप्पणी नहीं