शदाब नेजामी/त्रिवेणीगंज (सुपौल)(राज टाइम्स) । त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र
के बघैली पंचायत वार्ड नंबर 8, 9 एवं 10 में लोगों को
आवागमन करने के लिए रास्ता नहीं रहने के कारण परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। वर्ष
2008 में आई कुसहा
त्रासदी के बाद से यहां के लोगों का रास्ता बंद है। उसके बाद से यहां पर पुल का
निर्माण कराना था जो कि अभी तक नहीं हुआ है। स्थिति यह है कि यहां के लोगों को
अपने घर तक पहुंचने के लिए दो चक्का और चार चक्के वाहन को घर से 500 मीटर की दूरी पर
ही लगाना पड़ता है।
ग्रामीणों ने बताया कि इतना ही नहीं प्रत्येक वर्ष बारिश के
समय में हम लोगों को बहुत ज्यादा परेशानी होती है। जलस्तर में वृद्धि के कारण
लोगों को अपने घर जाने में चार पांच फीट से ज्यादा पानी पार करके जाना पड़ता है।
इसके कारण लोगों को डूबने का खतरा हमेशा बना रहता है। यह मुख्य सड़क हजारों की
आबादी से सुंदर चौक से मुख्य मार्ग एनएच 327 इसे
जोड़ती है। ग्रामीण शिव जायसवाल, जयप्रकाश जायसवाल, प्रमोद लाल दास, राहुल कुमार,
सिकंदर शाह, जय कुमार जयसवाल, छोटू कुमार, सुमित जयसवाल का कहना है कि जनप्रतिनिधि
प्रशासन को इस परेशानी से कोई लेना देना नहीं है। कई बार आवेदन दिया गया लेकिन कोई
असर नहीं हुआ। इसलिए हम लोगों ने खुद के पैसे से बांस का चचरी बनाकर आवागमन शुरू
करवा दिया है लेकिन डर अभी भी लगा हुआ है कि कोई हादसा ना हो जाए।
कोई टिप्पणी नहीं