![]() |
फोटो- थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार |
थानाध्यक्ष प्रशांत
कुमार से मिली जानकारी मुताबिक क्षेत्र के सिमराही स्थित प्रियंका ज्वेलर्स, कुंज ज्वेलर्स, संध्या ज्वेलर्स, राजकल्याणी
ज्वेलर्स, और
साक्षी बर्तन दुकान के मालिकों के खिलाफ लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के तहत
मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है। वहीं इससे आहत इधर विभिन्न बाज़ारों में डरे
दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद रखी। क्षेत्र के राघोपुर, सिमराही, गनपतगंज, हुलास, गद्दी सहित कई
जगहों के लोगों ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर थानाध्यक्ष द्वारा की गई कार्रवाई
को सराहनीय बताया। राघोपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने लोगों से अपील करते हुए
कहा कि प्रखंड क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले निकल रहे हैं। लोगों को
बेहद गंभीर होने की जरूरत है। सड़कों पर जरूरी काम से ही निकले। लॉकडाउन के नियमों
के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं