Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/अररिया - प्रवासियों व्यक्तियों एवं श्रमिकों का तैयार किया जा रहा है ऑनलाइन डाटाबेस


  • कुल 22558 व्यक्ति रह रहे हैं 346 क्वारेंटाइन केन्द्रों पर
  • पांच में चार मरीज हो चुके है स्वस्थ्य, एक का ईलाज जारी


अररिया (राज टाइम्स)। कोविड 19 को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किये गए कार्यों एवं आगामी तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला पदाधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया। जारी प्रेस विज्ञप्ति में निम्नलिखित जानकारी बिन्दुवार दी गयी।

  • कोविड-19 को लेकर लॉक डाउन के कारण अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों के अपने  गृह जिला आने का क्रम जारी है। कोविड-19 के रोकथाम हेतु वर्तमान में आज की तिथि तक प्रंखड स्तर पर संचालित क्वारेंटाइन केन्द्रों की संख्या बढ़कर कुल 346 हो गई है। क्वारेंटाइन केन्द्रों में आज की तिथि तक कुल 22558 व्यक्ति रह रहे हैं। इन सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा नियमित रूप से मेडिकल जाँच किया जा रहा है। साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए उन्हें सभी प्रकार के संसाधन, भोजन, पेयजल नियमित रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा क्वारेंटाइन केंद्रों में रह रहे प्रवासियों व्यक्तियों एवं श्रमिकों का ऑनलाइन डाटा इन्ट्री कर डाटाबेस तैयार किया जा रही है। अब तक 10100 लोगों का निबंधन किया जा चुका है। शेष सभी प्रवासी श्रमिकों का निबंधन तीव्र गति से किया जा रहा है।

  • जिले में बनाये गये सभी प्रखंड स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय क्वारेंटाइन केन्द्रों में प्रर्याप्त संख्या में शौचालय एवं चापाकल की व्यवस्था करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता पी0एच00डी0 को दिया गया है। प्रतिदिन बढ़ रहे प्रवासियों की संख्या को देखते हुए आज की तिथि तक कुल 339 शौचालय एवं 126 चापाकल की व्यवस्था की की गई है। कई जगहों पर कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है।
  • जिले में अबतक कोविड-19 की जांच हेतु 628 व्यक्तियों का सेम्पल संग्रहण किया गया है जिसमें 514 व्यक्तियों का रिपोर्ट निगेटिव आया है। शेष 110 व्यक्तियों का रिपोर्ट प्रत्याशा में है। जिले में अबतक कुल 05 व्यक्ति का रिपोर्ट पोजेटिव पाया गया था। आज की तिथि तक कुल चार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिसमें एक को पूर्व में अस्पातल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया था। अन्य तीन व्यक्तियों को आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक व्यक्ति का आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
  • समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में दिनांक 19 मई तक कुल 1528 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें अब तक कुल 1491 शिकायतों का निष्पादन किया जा चुका है। वहीं जिला स्वस्थ्य नियंत्रण कक्ष सह चिकित्सीय परामर्श हेल्पलाईन 104 पर अबतक 1563 फोन कॉल प्राप्त हुए है। इसमें अबतक 815 लोगों को नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों द्वारा चिकित्सीय परामर्श दिया गया है।
  • जिले में आज की तिथि तक कुल 18 श्रमिक स्पेशल ट्रेन छात्रों, श्रमिको एवं प्रवासी व्यक्ति को लेकर अपने गृह जिला अररिया पहुंची है। ट्रेनों से आये हुए कुल 22060 प्रवासी व्यक्तियों की स्क्रीनिंग कराई गई है। स्क्रीनिंग के पश्चात गृह जिला अररिया के प्रवासी व्यक्तियों को उनके संबंधित प्रखंड के क्वारेंटाइन केन्द्रों में रखा गया है।


कोई टिप्पणी नहीं