Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/मुंगेर- सघन वाहन चेकिंग अभियान में छह लाख रूपए जुर्माना की वसूली



मुंगेर (राज टाइम्स)। मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस पूरे दिन सड़कों पर मुस्तैद रही। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए वाहन जांच अभियान के दौरान छह लाख रूपए से अधिक का जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि सड़कों पर पुलिस सुबह से ही सक्रिय थी। विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान खड़गपुर थाना द्वारा 69,000 रूपए वसूला गया। असरगंज थाना द्वारा 61,000 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 1500 गाड़ियों की जांच की तथा 460 गाड़ियों से पुलिस ने जुर्माना वसूला। 
कोतवाली थाना द्वारा 43 गाड़ियों से 49,500 रूपए, बासुदेवपुर ओपी द्वारा 15 गाड़ियों से 35,000 रूपए, पूरब सराय ओपी द्वारा 18 गाड़ियों से 52,500  रूपये,  कासिम बाजार थाना द्वारा 74 गाड़ियों से 89,500 रूपए, मुफस्सिल थाना द्वारा 11 गाड़ियों से 16,000  रूपए, नया रामनगर थाना द्वारा 9 गाड़ियों से 6,000 रूपए, साफियासराय ओपी द्वारा पांच गाड़ियों से 5,000 रूपए, बरियारपुर थाना द्वारा 18 गाड़ियों से 29,500 रूपए, जमालपुर थाना द्वारा 15 गाड़ियों से 17,000 रूपए, हेमजापुर ओपी द्वारा 16 गाड़ियों से 15,500 रूपए, ईस्ट कॉलोनी थाना द्वारा 12 गाड़ियों से 12,500 रूपए, खड़गपुर थाना द्वारा 60 गाड़ियों से 69,000 रूपए, टेटिया बंबर ओपी द्वारा एक गाड़ी से 3,000 रूपए, शामपुर ओपी द्वारा 8 गाड़ियों से 11,000 रूपए, गंगटा थाना द्वारा छह गाड़ियों से 10,000 रूपए, तारापुर थाना द्वारा 24 गाड़ियों से 35,000 रूपए, असरगंज थाना द्वारा 53 गाड़ियों से 61,000 रूपएहरपुर थाना द्वारा 10 गाड़ियों से 11,000 रूपए, संग्रामपुर थाना द्वारा 12 गाड़ियों से 16,500 रूपए, यातायात थाना द्वारा 26 गाड़ियों से 51, 000 रूपए, महिला थाना द्वारा एक गाड़ी से 1,000 बतौर जुर्माना वसूले गए। 
पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों को निरंतर वाहन जांच अभियान चलाने तथा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। देर शाम तक वाहन जांच अभियान जारी रहा।

कोई टिप्पणी नहीं