नेपाल (राज टाइम्स)। कोरोना संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए सप्तरी जिले के सप्तकोसी नगरपालिका के तीनटोला क्षेत्र को शनिवार को सील कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
नगरपालिका स्तरीय विपदा व्यवस्थापन समिति के निर्णय के अनुसार शनिवार को नगरपालिका के वार्ड नम्बर एक फत्तेपुर बाजार, वार्ड नं. दो सिद्धिपुर व वार्ड नं. चार बलारदाह टोल को सील किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए नगर प्रमुख उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उदयपुर जिले के भुल्के स्थित मस्जिद में मिले 12 कोरोना संक्रमित की पुष्टि के बाद सप्तकोसी के तीन टोल को सील किया गया है। संक्रमित व्यक्ति सप्तकोसी के इन वार्ड में रहे मस्जिद में रुक कर उदयपुर गया था। सील किये गए क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय एक सौ घर है जिसकी मुस्लिम समुदाय की कुल जनसंख्या करीब साढ़े छह सौ है।
सील किये गए ईलाके के सभी लोगो का रैपिड डाइग्नोस्टिक परीक्षण (आरडीटी) की तैयारी की जा रही है। राजविराज से स्वास्थ्य टीम आने के बाद शनिवार से ही जाँच शुरू करने की बात कही जा रही है। वही उदयपुर के झुलके गांव के सभी लोगों का नेपाली सेना के खेल मैदान में स्वाब संकलन किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
नगरपालिका स्तरीय विपदा व्यवस्थापन समिति के निर्णय के अनुसार शनिवार को नगरपालिका के वार्ड नम्बर एक फत्तेपुर बाजार, वार्ड नं. दो सिद्धिपुर व वार्ड नं. चार बलारदाह टोल को सील किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए नगर प्रमुख उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उदयपुर जिले के भुल्के स्थित मस्जिद में मिले 12 कोरोना संक्रमित की पुष्टि के बाद सप्तकोसी के तीन टोल को सील किया गया है। संक्रमित व्यक्ति सप्तकोसी के इन वार्ड में रहे मस्जिद में रुक कर उदयपुर गया था। सील किये गए क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय एक सौ घर है जिसकी मुस्लिम समुदाय की कुल जनसंख्या करीब साढ़े छह सौ है।
सील किये गए ईलाके के सभी लोगो का रैपिड डाइग्नोस्टिक परीक्षण (आरडीटी) की तैयारी की जा रही है। राजविराज से स्वास्थ्य टीम आने के बाद शनिवार से ही जाँच शुरू करने की बात कही जा रही है। वही उदयपुर के झुलके गांव के सभी लोगों का नेपाली सेना के खेल मैदान में स्वाब संकलन किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं