जोगबनी (राज टाइम्स)। जोगबनी वार्ड नं 13 के निवासी जदयू नेता कुन्दन भगत को कलवार सेना के अररिया जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इनका मनोनयन कलवार सेना बिहार के प्रदेश अध्यक्ष सह संस्थापक अजीत भगत द्वारा किया गया। नवनियुक्त   जिला अध्यक्ष कुन्दन भगत कहा की बिहार कलवार सेना पूरे प्रदेश में तूफान की तरह अपनी मजबूती दिखा रहा है , जिला संगठन में काफी तेजी से लोग सोशल मीडिया के माध्यम से जुड़ रहे हैं। कलवार सेना की चर्चा करते हुए उन्होने बताया कि बिहार के लगभग जिलों में जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारी मनोनीत हो चुके है
और बाकी बचे जिलों में जल्द ही शीर्ष नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सह संस्थापक अजीत भगत जी द्वारा मनोनीत किए जाएंगे ।पत्रकार से श्री भगत ने कहा कि अररिया जिला में लॉकडाउन खत्म होने के बाद जिला के सभी जगह में दौरा कर के कलवार समाज को एकजुट करेंगे। जिले में भी पदाधिकारी तेजी से लॉकडाउन का पालन करके सोशल मीडिया के माध्यम से दूरभाष पर मनोनीत हो रहे हैं। पूरा जिला में कलवार समाज के युवा तेज़ी इस संगठन से जुड़ रहे है। दूरभाष के माध्यम व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे है।
बधाई देने वाले में मुख्य रूप से कलवार जागृति मंच के अध्यक्ष मंटु भगत, संजीत भगत, राहुल चौधरी, सुनील भगत, नरेश भगत, श्याम भगत, मुन्ना भगत, मोहन भगत, अभिनाश भगत, महेश भगत, शंकर भगत, राजकुमार भगत, हरेराम चौधरी, शम्भू भगत, सोनू भगत, कपिल चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, जगनारायण भगत, सुरेंद्र बियाहूत, बिजय चौधरी, राजकुमार चौधरी, श्रवण चौधरी, गणेश भगत, रामभरोस चौधरी, लालदेव भगत, राजू चौधरी, मदन भगत, विनय भगत, शिवा चौधरी के साथ कलवार समाज के लोग शामिल थे।
और बाकी बचे जिलों में जल्द ही शीर्ष नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष सह संस्थापक अजीत भगत जी द्वारा मनोनीत किए जाएंगे ।पत्रकार से श्री भगत ने कहा कि अररिया जिला में लॉकडाउन खत्म होने के बाद जिला के सभी जगह में दौरा कर के कलवार समाज को एकजुट करेंगे। जिले में भी पदाधिकारी तेजी से लॉकडाउन का पालन करके सोशल मीडिया के माध्यम से दूरभाष पर मनोनीत हो रहे हैं। पूरा जिला में कलवार समाज के युवा तेज़ी इस संगठन से जुड़ रहे है। दूरभाष के माध्यम व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे है।
बधाई देने वाले में मुख्य रूप से कलवार जागृति मंच के अध्यक्ष मंटु भगत, संजीत भगत, राहुल चौधरी, सुनील भगत, नरेश भगत, श्याम भगत, मुन्ना भगत, मोहन भगत, अभिनाश भगत, महेश भगत, शंकर भगत, राजकुमार भगत, हरेराम चौधरी, शम्भू भगत, सोनू भगत, कपिल चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, जगनारायण भगत, सुरेंद्र बियाहूत, बिजय चौधरी, राजकुमार चौधरी, श्रवण चौधरी, गणेश भगत, रामभरोस चौधरी, लालदेव भगत, राजू चौधरी, मदन भगत, विनय भगत, शिवा चौधरी के साथ कलवार समाज के लोग शामिल थे।


कोई टिप्पणी नहीं