Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

घर वापसी के आस में 20 हजार मजदूर

नेपाल (राज टाइम्स)। नेपाल के प्रदेश संख्या एक के  मोरंग, सुनसरी जिले के  विभिन्न ईट भट्टा में कार्यरत तकरीबन 20 हजार भारतीय मजदुर लॉक डाउन के कारण घर वापस नही हो सके है। मिली जानकारी के अनुसार  मोरंग, सुनसरी में 50 से ज्यादा  ईट उद्योग में तकरीबन 20 हजार मजदूर के कार्यरत होने कि बात सामने आई है।
पूर्वी नेपाल के काँकडभिट्टा से 30  किलोमिटर दुरी में पश्चिम बंगाल के मोरंग सुनसरी के ईटभट्टा में काम करने के लिये प्रत्येक वर्ष  मजदुर पश्चिमबंगाल से आते रहे है । इटा  बनाने व पकाने के कार्य में बंगाल के मजदूरों को कुशल होने के कारण  उद्योगी के द्वारा बंगाल से ही हर वर्ष  मजदुर को बुलाया जाता रहा है भारत व नेपाल में एक साथ लॉक डाउन होने से इन मजदूरों को वापस भेजेने के लिये ईट उद्योगी तथा उद्योग संगठन मोरंग के अध्यक्ष भीम घिमिरे ने कहा है कि मजदूर को हर वर्ष कार्य पर लाया जाता है। बरसात चालू होने के साथ ही सभी इट उद्योग बन्द हो गया है ऐसे में सभी मजदूर को खाने व रहने के लिये उद्योगी के द्वारा ही व्यवस्था किया जा रहा है। वही मजदुरो को वापस भेजने के लिये   प्रदेश सरकार के समक्ष प्रस्ताव रखा गया था लेकिन केंद्र सरकार के द्वारा भारतीय मजदुर को वापस भेजने पर तत्काल असमर्थ होने कि बात कही है क्योंकि भारत मे रहे हजारो नेपाली को भी वापस लाना होगा। कोरोना के संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार के द्वारा अपेक्षित सहयोग  नही मिल पाया है जिससे उद्योगी के द्वारा अपने खर्चे पर मजदूरों
 का व्यवस्थापन करने में  समस्या होने की बात अध्यक्ष घिमिरेले ने कही है ।

कोई टिप्पणी नहीं