Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

एक भी ऑटो चालक को आर्थिक मदद मुहैया नहीं करा पाई, बिहार सरकार- 'आप'



पटना (राज टाइम्स). आज आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू कुमार प्रकाश ने मुख्यमंत्री बिहार परिवहन विभाग के सचिव जिला पदाधिकारी पटना को पत्र लिखकर 797 ऑटो चालक ई रिक्शा चालकों की सूची सौंपी है। उन्होंने परिवहन विभाग सचिव संजय अग्रवाल से आग्रह किया है कि लॉकडाउन में अपनी जीविका को खो चुके वाहन व्यवसाय से जुड़े लोगों की अविलंब आर्थिक मदद की जाए ।
बबलू कुमार ने कहा है कि 24 अप्रैल को परिवहन विभाग द्वारा घोषणा की गई थी कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी लॉकडाउन के दौरान परिवहन व्यवसाय से जुड़े ऑटो चालकों, ईरिक्शा चालकों, रिक्शा ठेला चालकों, आदि राशन कार्ड उपलब्ध नहीं होने से हो रही कठिनाई को देखते हुए वंचित लोगों की मदद की जाएगी । बबलू ने बताया कि 12 दिन पूर्व में 25 अप्रैल को 180 ऑटो चालकों एवं ई रिक्शा चालकों की लिस्ट (स्कैन कॉपी) परिवहन विभाग को सचिव संजय अग्रवाल को ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी । लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा अब तक किसी एक भी चालक को मदद मुहैया नहीं कराई गई है । सरकार का रवैया गरीब विरोधी है या बिहार सरकार का सिस्टम पूरी तरह फेल है ।
बबलू ने बिहार सरकार से अनुरोध करते हुए कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के कारण लॉकडाउन के 45 दिन हो गए हैं। रोज कमाने खाने वाले मध्यवर्गीय लोगों का जीवन घर के अंदर सिमट गया है बहुत से लोग भूख और आर्थिक तंगी से परेशान हैं। इससे पहले कि लोगों का सब्र बांध टूटे सरकार ऐसे लोगों को आर्थिक मदद के साथ अनाज उपलब्ध कराएं अन्यथा सरकारी उदासीनता से त्रस्त लोग अपना शहर के चौक चौराहे पर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
रिपोर्ट- धीरज झा पटना

कोई टिप्पणी नहीं