बेगुसराय (राज टाइम्स) बेगुसराय
पुलिस ने भाजपा नेता धीरज हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी
उपलब्धि हांसिल की है । वहीं एक अपराधी गोलू के निशानदेही पर की गई छापेमारी में
पुलिस को एक इंसास राइफल और करीब 127 चक्र जीवित कारतूस, चार मैगजीन, और
हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया पिस्टल, कारतूस, मोबाइल और दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।
इस अभियान में बेगूसराय एसपी
के निर्देश पर टीम गठित की गई। जिसका नेतृत्व सदर डीएसपी राजन सिन्हा ने किया।
पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति सहित मुफस्सिल थानाध्यक्ष राज बिंदु प्रसाद, रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष विवेक भारती,
एफसीआई ओपीध्यक्ष राजीव रंजन, चकिया ओपीध्यक्ष,
शाम्हो थानाध्यक्ष, सिंघोल ओपीध्यक्ष, लोहियानगर ओपीध्यक्ष सहित अन्य पुलिस कर्मियों का सराहनीय कार्य रहा जिनकी
मेहनत से 72 घंटे के अंदर इस बड़ी घटना का उद्भेदन करने में सफलता हासिल की। वहीं
इस गिरफ्तारी से जिले में अपराधियों में ख़ौफ भी दिख रहा है।
रिपोर्ट- धीरज झा
कोई टिप्पणी नहीं