इन्टरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स) लॉकडाउन के समय
में भी नशीली दवाओं की तस्करी में कमी नही आयी है। नशीली दवाओं का खेप ले कर जा
रहे एक भारतीय नागरिक को नेपाल पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार
व्यक्ति अररिया जिले के बेला पंचायत वार्ड संख्या सात के 26 वर्षीय शंकर यादव है।
बीओपी लौकही के इन्स्पेक्टर भूपेन्द्र काजी
निरौला ने बताया कि भारत से नेपाल की ओर नशीली दवा ले कर जा रहे शंकर यादव को
सुनसरी जिले के कोशी गाँवपालिका वार्ड नम्बर एक लौकही स्थित दसगजा क्षेत्र से प्रतिबंधित
नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से स्पास्मो
527 पीस, डाइलेस डीसी 28 बोतल,
गाजा
30 ग्राम बरामद किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं