इंटरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स) नेपाल के प्रदेश संख्या दो अंतर्गत सिरहा में
फोटो लेने के क्रम में नेपाली सेना के द्वारा एक पत्रकार के साथ किये गए दुर्व्यवहार
के मामले को आसियान इंटरनेशनल जर्नलिस्ट कॉउंसिल का ध्यानाकर्षण हुआ है। कोविड 19
के इस संकट के समय मे आमजन मानस तक सूचना प्रवाह के लिए सबसे ज्यादा खतरा ले कार्यस्थल
पर है लेकिन सिरहा सदरमुकाम में लॉकडाउन का पालन कराने के लिये गस्ती में रहे
नेपाली सेना की टोली का फोटो लेने के क्रम में पत्रकार बद्री नारायण यादव के साथ
किये गए अमानवीय व्यवहार प्रेस स्वतंत्रता के विरुद्ध है। पत्रकार यादव के द्वारा
पत्रकार परिचय-पत्र दिखाने पर भी दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना अतिनिन्दनीय व
अंतरराष्ट्रीय प्रेस आचार संहिता के विपरीत है।
घटना की जानकारी पर आशियाना इंटरनेशनल जर्नलिस्ट कॉउंसिल के निदेशक राजेश
कुमार शर्मा, शशांक राज, नेपाल चेप्टर के अनिल वर्मा, गणेश ठाकुर, मनोज बनैता, उषा सरदार, सीमाँचल संयोजक
सदस्य अशोक झा, मेराज सिद्धिकी, सुदीप भारती, राजेश कुमार सहित अन्य पत्रकारों ने अग्रमोर्चा में रहे पत्रकार
के साथ किये गए दुर्व्यवहार के प्रति पत्रकारों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषी के
ऊपर कार्यवाही की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं