बिहार/अररिया- फारबिसगंज में भर्ती कोरोना का पहला मरीज़ स्वस्थ्य
अररिया (राज टाइम्स)। कोविड-19 से संक्रमित बक्सर निवासी 30 वर्षीय पुरुष सिपाही के स्वस्थ्य होने पर चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने माला पहनाकर होम क्वारएन्टीन के लिए विदा कर दिया।
बताते चलें कि दिनांक 22 अप्रैल 2020 को ये अररिया आए थे। इन्हें अररिया आश्रम रोड गर्ल्स हाई स्कूल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था। इनकी जांच रिपोर्ट 2 मई 2020 को कोरोना पॉजिटिव आया था। जिसके बाद इन्हें एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज फारबिसगंज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था।स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में इनकी जांच रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आने के बाद आज दिनांक 12 मई 2020 को इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।इसलिए इनको संबंधित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ माला पहनाकर होम क्वॉरेंटाइन के लिए विदा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं