Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- भारत नेपाल सीमा पर चार भारतीय एवं दो नेपाली नागरिक को नेपाल पुलिस ने पकड़ा, अनाधिकृत रूप से कर रहे थे सीमा पार


इन्टरनेशनल डेस्क (राज टाइम्स) । मंगलवार को चार भारतीय मजदूरों को अनाधिकृत रूप से नेपाल  से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान पकड़ा गया। नेपाल पुलिस ने बताया कि पकडे गए चारों मजदूर राजस्थान के नागौर जिला के रहने वाले थे जिनका नाम सुरेश चौहान (31 वर्ष), लड्डूराम (३२ वर्ष), गिरधारीलाल (21 वर्ष) एवं रामकरण राम (52 वर्ष) है। बताया गया कि भारतीय नागरिकों को सीमा पार करवाने के आरोप मे दो नेपाली नागरिक विराटनगर वार्ड संख्या 6 सरौचिया के मुबारक हुसैन (38 वर्ष) एव  अख्तर आलम (26 वर्ष) को भी पकड़ा गया है जो एक हजार रुपये प्रति व्यक्ति ले कर उन्हें सीमा पार करवाने का काम करता था। इन सभी को भेडियारी स्थित एकिकृत जाँच चौकी (आइसीपी) के नजदीक दशगजा क्षेत्र से नेपाल पुलिस ने पकड़ा है।
सुनसरी मोरंग औद्योगिक कोरिडोर में काम कर रहे राजस्थान के चारो भारतीय मजदूर को सीमा पार कराने के एवज में प्रति व्यक्ति एक एक हजार रुपए लेने की बात सामने आई है। इस सम्बंध में इलाका पुलिस कार्यालय रानी के इंस्पेक्टर दीपक थापा ने बताया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से इन चार भारतीय नागरिक सहित दो नेपाली नागरिक को पकड़ा गया है।
वही पकड़े गए चारों मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन में बुढीगंगा गाँवपालिका में चारों लोग फसे हुए थे, दोनो नेपाली नागरिकों के द्वारा सीमा पार करवाने के एवज में प्रति व्यक्ति एक हजार रुपये में बात तय हुई। मंगलवार को विराटनगर होते हुए भारतीय सीमा क्षेत्र पहुचने की बात हुई थी। चारो लोग सुनसरी मोरंग औद्योगिक करीडोर में कमला स्टील में कार्यरत थे। इलाका पुलिस कार्यालय के इंस्पेक्टर दीपक थापा ने बताया कि सभी लोगो को पकड़ कर अनुसंधान किया जा रहा है।

साभार -आसियान इन्टरनेशनल जर्नलिस्ट काउन्सिल

कोई टिप्पणी नहीं