नालंदा (राज टाइम्स)। कोरोना महामारी से बचने
के लिए लोग कई तरह के प्रयोग कर रहे है। खासकर आयुर्वेद और योग पर लोग खासा ध्यान
दे रहे है। जिले में जब से पोजेटीव मरीजों की संख्या 31 हुई है तब से लोग अधिक एहतियात
बरतने लगे हैं। बिहारशरीफ में कुछ लोग नीम के पत्ते और दातुन के लिए उसके डण्ठल का
इस्तेमाल करते देखे गए। पूछने पर लोगों ने
बताया कि कोरोना वायरस जैसे महामारी से रोकने के लिए नीम का पत्ता सर्वोत्तम है।
हमारे पूर्वज भी नीम के पत्ते के इस्तेमाल कई तरह के रोग से मुक्ति के लिए किया
करते थे। इसलिए अभी के समय में इस महामारी को रोकने और इम्यून सिस्टम को मजबूत
करने के लिए नीम का पत्ता खाना श्रेष्ठकर है। साथ ही लोग इसके पत्ते को उबाल कर
सेनेटाइजर बनाने का भी काम कर रहे है।
बयान
सत्येंद्र नारायण (यातायात जमादार)
संजय कुमार (स्थानीय )
कोई टिप्पणी नहीं