नेपाल के प्रदेश संख्या एक के उदयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश एक के सिमा से लगे प्रदेश नम्बर दो के सिरहा , सप्तरी के सीमा नाका सिल किया गया है ।
बता दे कि प्रदेश दो के आठ जिला भारत सिमा से भी जुड़ा है 428 किलोमिटर लम्बे खुली सीमा क्षेत्र में नेपाल के द्वारा 329 चेक प्वाइन्ट रखा गया है ।
खुला सीमा के कारण भारत से नेपाल लोग नेपाल से भारत चोर रास्ते प्रवेश करते थे जिस कारण सीमा नाका में चेक प्वाइन्ट स्थापना कर निगरानी बढ़ाया गया है।
वही नेपाल से भारत जा रहे 40 भारतीय नागरिक को पर्सा पुलिस के द्वारा बिरगंज से नियन्त्रण में लिया है इन सभी को पर्सा के अलौ, सिर्सिया व बीरगंज भन्सार क्षेत्र में रोक कर सभी को बीरगंज स्थित ठाकुरराम बहुमुखी कॉलेज के क्वारेन्टिन में रखा गया।
बता दे कि प्रदेश दो के आठ जिला भारत सिमा से भी जुड़ा है 428 किलोमिटर लम्बे खुली सीमा क्षेत्र में नेपाल के द्वारा 329 चेक प्वाइन्ट रखा गया है ।
खुला सीमा के कारण भारत से नेपाल लोग नेपाल से भारत चोर रास्ते प्रवेश करते थे जिस कारण सीमा नाका में चेक प्वाइन्ट स्थापना कर निगरानी बढ़ाया गया है।
वही नेपाल से भारत जा रहे 40 भारतीय नागरिक को पर्सा पुलिस के द्वारा बिरगंज से नियन्त्रण में लिया है इन सभी को पर्सा के अलौ, सिर्सिया व बीरगंज भन्सार क्षेत्र में रोक कर सभी को बीरगंज स्थित ठाकुरराम बहुमुखी कॉलेज के क्वारेन्टिन में रखा गया।

कोई टिप्पणी नहीं