सुपौल (राज टाइम्स)। आज सुबह हरियाणा के गुड़गाव से मरीजों को लेकर एक एंबुलेंस सुपौल के झखराही पहुंचा। एंबुलेंस के पहुंचते ही लोगो में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत सदर पुलिस को खबर किया। प्रशासन ने भी मुस्तैदी दिखाते हुए अविलम्ब मौके पर पहुंच एंबुलेस सहित सभी लोगो को सदर हॉस्पिटल भेज दिया। सदर अस्पताल के ACMO ने बताया कि सभी लोगो को क्वारेंटाइन में रखा गया है और सभी लोगो की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। लेकिन विचारणीय प्रश्न यह भी है कि आख़िर प्रत्येक राज्य एवं जिला का बॉर्डर सील होने के बावजूद यह एम्बुलेंस सुपौल कैसे पहुंचा?ये सवाल कही न कहीं पूरे सिस्टम पर उंगली उठा रही है।
बयान:-ACMO,SUPAUL
बयान:-एंबुलेंस चालक
रिपोर्ट- चन्दन कुमार
कोई टिप्पणी नहीं