Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-पानी पहुचाने वाले से मोबाइल एवं पैसे की छिनतई मामला में पुलिस करवाई कर छीने गए समान व एक मोटरसाइकिल के साथ लोडेड पिस्टल बरामद कर अभियुक्त को पकड़ जेल भेजा ।



वीरपुर(सुपौल)(राज टाइम्स)
वीरपुर थाना क्षेत्र के  नगर पंचायत वार्ड 02 में हिंदुस्तान पेय जल ,  का जार घर घर पहुचाने का काम करनेवाले  बसन्तपुर पंचायत के खूँटाहा वार्ड 01 निवासी प्रमोद कुमार यादव एवं उनके एक सहयोगी से बाइक पर सवार अपराधी के द्वारा पिस्टल का भय दिखाकर मोबाइल एवं ढाई सौ रुपये नगद छिनतई कर लेने का मामला प्रकाश में आया है।पीड़ित प्रमोद कुमार यादव की ओर से वीरपुर थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि वे  रविवार की संध्या 05 बजे के आसपास  अपने साथी पप्पू कुमार यादव के साथ  हिंदुस्तान पेय जल प्लांट से  जारवाला पानी लेकर टाटा मैजिक ए सी  बी आर 50 जी ए 3403  से पानी बाटने निकले। पानी बाटते हुए जब वीरपुर वार्ड 02 मरवेता टोला पानी तकी के नजदीक पहुचे तो एक आइसक्रीम वाले को साइड देने के लिए जैसे ही गाड़ी को साइड करने के क्रम में गाड़ी रोका तो इतने में एक टीवीएस स्टार सिटी रंग लाल के बाइक पर ब्लू रंग के टीशर्ट एवं जीन्स में   एक युवक आया और बोलने लगा कि गाड़ी आगे में क्यो खरा किया।गाड़ी से नीचे उतरो।इसके बाद उसने मैजिक की चावी छीन ली।जब घटना की जानकारी देने के लिए हमने जेब से मोबाइल निकलना चाहा तो उसने कनपटी पर पिस्टल सटाते हुए मोबाइल छीन लिया।मेरे जेब से 250 रुपये भी ले लिए। मेरे रेड मि मोबाइल का नम्बर 6203292841 है ।उसने मेरे साथी का भी सैमसंग मोबाईल छीन लिया।जिसका नम्बर9031907983 है।
इसके बाद उसने हमको मैजिक की चाभी लौटाते हुए भाग जाने को कहा।उसके बाद हम वापस अपने प्लांट पर लौट आये।
घटना के सम्बंध में थाना अध्यक्ष वीरपुर डीएन मंडल ने बताया कि बीरपुर थाना कांड सँख्या 236/21 दिनांक 25/7/2021 दर्ज कर त्वरित करवाई करते हुए कांड में संलिप्त वीरपुर वार्ड नं.2 मरबैता टोला के आनन्द कुमार पिता अशोक कुमार भुसकुलिया को एक लोडेड पिस्टल जिसे अनलोड करने पर उसके मैगजीन में 7.65 के एफ  लिखा जिंदा कारतूस  के साथ छीनी गई दो मोबाइल , 250 रुपया के साथ एक टीवीएस मोटरसाइकिल न.बीआर 50 -8177 बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं