Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सम्पूर्ण मिथिला की भाषा सांस्कृति झलकेगी मैथिली होली महोत्सव में : प्रवीण नारायण



राजेश कुमार शर्मा । राज टाइम्स

जोगबनी (अररिया)। मैथिली एसोसिएशन, नेपाल द्वारा इस वर्ष होली पर्व के अवसर पर 'मैथिली होली महोत्सव'  का आयोजन किया जा रहा है। होली पर्व को अपने पौराणिक स्वरूप में वापसी व विलुप्त हो रही विभिन्न भाषा जाति के सांस्कृतिक खान पान, भेष भूषा, भाषा साहित्य के संरक्षण के लिए प्रयास करने का प्रयास किया जाएगा। उक्त बातें  मैथिली एसोसिएशन, नेपाल के मैथिली भाषा विद प्रवीन नारायण चौधरी ने कहा। 

श्री चौधरी ने बताया कि कोसी प्रदेश के इतिहास में संभवतः पहली बार मैथिली होली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न जाति के 'खानपान मेला' के साथ भाषा सांस्कृति के लिए एसोसिएशन ने हिम्मत जुटाई है। इस महोत्सव में खास आकर्षण के तौर पर मिथिला की होली विशेष पकवान जैसे मलपुआ, रसपुआ, जिलेबी, तस्मइ (खीर), दहीबरा, आलू-मटर-तिल मिश्रित अँचार - सँचार  के बीच लोग होली महोत्सव का आनन्द उठाएंगे। साथ इस महोत्सव में मिथिला के खानपान के साथ विभिन्न मैथिली जाति-समुदाय की ओर से होली विशेष प्रस्तुति रहेगी। होली महोत्सव में प्राचीन लोक संस्कृति संरक्षण - संवर्धन और महिला उद्यमिता को प्रोत्साहन, स्वरोजगार-स्वाबलम्बन हेतु लोक जागरण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने की बात कही है।





कोई टिप्पणी नहीं