पटना। सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी रविवार को सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना तथा इसके अंतर्गत आने वाले बटालियनों ...
.jpeg)
पटना। सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी रविवार को सीमांत मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पटना तथा इसके अंतर्गत आने वाले बटालियनों में भ्रमण के लिए पटना पहुँचे। सीमांत मुख्यालय एसएसबी पटना के कार्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया। इसके उपरान्त महानिरीक्षक पंकज कुमार दाराद द्वारा सीमांत पटना के अधीन सभी बटालियनों में हो रहे कार्यों एवं दायित्वों के बारे में पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। इसी सन्दर्भ में महानिदेशक ने सीमांत मुख्यालय पटना के अंतर्गत लगने वाली भारत-नेपाल सीमा के लोगों में सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना पैदा करने, सीमा सुरक्षा के परिदृश्य में भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की बेहतर नियंत्रण एवं प्रबंधन करने के मुद्दे पर सीमांत मुख्यालय के सभी अधिकरियों के साथ विचार-विमर्श किया तथा बेहतर सीमा प्रबंधन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही महानिदेशक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बटालियनों द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने हेतु निर्देश दिया। ताकि नक्सलवाद पर काबू पाया जा सके।
इस अवसर पर भारत तथा बिहार सरकार के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर अनौपचारिक चर्चा किया गया। जिनमें पुलिस महानिदेशक बिहार आरएस भट्टी, अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय बिहार जितेन्द्र सिंह गंगवार, अपर महानिदेशक प्रेस सूचना ब्यूरो भारत सरकार एसके मालवीय, महानिरीक्षक एसएसबी सीमांत पटना पंकज कुमार दाराद, अपर पुलिस महानिदेशक स्पेशल ब्रांच बिहार सुनील कुमार, मेजर जेनेरल भरत मेहतानी, मेजर जेनेरल एएस बाजाज, महानिरीक्षक केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल एनी अब्राहम, महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल अमरेश कुमार, डीडी एसआईबी पटना सुजीत कुमार, उप महानिरीक्षक केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल एमके सिंह, उप महानिरीक्षक एसएसबी गया शेरिंग दोरजे, उप महानिरीक्षक एसएसबी पटना के रंजीत, उप महानिरीक्षक एसएसबी चिकित्सा डॉ अभय प्रकाश, एच जितेन सिंह, अमृता सिन्हा, एसके मंडल, राजेश कुमार समेत सीमांत मुख्यालय व 40वीं वाहिनी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
**
कोई टिप्पणी नहीं