Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

स्कॉटिस पब्लिक स्कूल अररिया का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

  • मौके पर हुआ अभिभावक शिक्षक बैठक



अररिया।
स्कॉटिश पब्लिक स्कूल रजोखर एवं जूनियर स्कॉटिश स्कूल शास्त्री नगर अररिया द्वारा संयुक्त रूप से वार्षिक परिणाम की घोषणा रजोखर प्रांगण में की गयी। इस मौके पर छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावक भी मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरुआत में विद्यालय के निदेशक अनूप कुमार ने अभिभावकों के द्वारा किए गए प्रश्नों का समुचित उत्तर दिया एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु सलाह दी। साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों को आगे और भी अच्छे परिणाम का आश्वासन दिया। कहा कि स्कॉटिश परिवार हमेशा बच्चों के बेहतरी के लिए प्रयासशील रहेगा।

कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पारितोषिक दी गई। कार्यक्रम में अभिभावकों ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान रजोखर विद्यालय के प्राचार्य दबीर आलम, जूनियर स्कॉटिश स्कूल के प्राचार्य प्रशांत कुमार, कॉर्डिनेटर कुमार आर्यन एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर नए सत्र 2024-2025 के 8 अप्रैल 2024 से प्रारंभ होने की घोषणा की गई।

कोई टिप्पणी नहीं