वीरपुर(सुपौल)(राज टाइम्स)
नगर पंचायत बीरपुर के वार्ड 10 के निवासी पुतुल देवी पति भोला मंडल के घर में अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से सोमवार के अपराहन 4:30 बजे आग लग गई।
जहां घर में रखें सभी सामान सहित नगद रुपए जलकर राख हो गए।
वहीं सूचना मिलते ही अग्निशामक की गाड़ी व स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू पाया की कोशिश होने लगी, लेकिन आग ने घर को अपने आगोश में ले लिया ।
अग्नि पीड़ित पुतुल देवी ने बताया कि मैं दूसरे के यहां चौका बर्तन करके अपने परिवार का गुजर-बसर करती हूं।
मुझे चार बेटी और दो बेटा है जिसको लेकर मैं कड़ी मेहनत कर बेटी के शादी के लिए कुछ नगद रुपए भी जमा कर रही थी लेकिन अचानक आग लग गई लेकिन यह बात मुझे पता नहीं थी और शादी के लिए रखे रुपये के साथ सबकुछ जलकर राख हो गया ।
इस मौके पर नगर पंचायत बीरपुर के मुख्य पार्षद तनवीर आलम अग्नि स्थल पर पहुंचकर अग्नि पीड़ित को ढाढ़स बढ़ाया और उन्होंने कहा कि नगर पंचायत वीरपुर की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी।
इस दुख की बेला में अग्नि पीड़ित के सहयोग के लिए स्थानीय युवा और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पिंटू कुमार मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं