Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-रेल आंदोलनकारियो से वार्ता करने पहुचे ए डी आर एम , डीएम व एसपी ।





लखीसराय (राज टाइम्स)

 रेल संघर्ष समिति द्वारा रविवार को बड़हिया आंदोलन एवं बड़हिया पैनल बंद से मेन लाइन घार घंटे टेनों के परिचालन बंद को लेकर बड़हिया पहुंचे। दानापुर डीवीजन ए डीआरएम विभूति नारायण चौधरी रामपुर डुमरा स्टेशन से रेलवे लाइन पैदल होते बड़हिया पहुंचे। डीएम संजय कुमार सिंह एवं एस पी सुशील कुमार हालत वे काबू देखकर एसडीएम संजय कुमार सिंह , एसडीपीओ रंजन कुमार मजिस्ट्रेट राजीव मोहन सहाय रेल डीएसपी बीडीओ विनय कुमार सिंह सीओ अमरेन्द्र कुमार सिंह थानाध्यक्ष डीके पाण्डेय दल बल के साथ पहुंचे। आंदोलन कारियो ए डीआरएम को धरना स्थल पर वार्ता के लिए अडे हुए हैं।जब कि ए डीआरएम शिष्टमंडल से वार्ता करने पर अंडे है दोनों अपनी अपनी बातों पर अडे है। इस बीच चार घंटे से ऊपर टेनों का परिचालन ठप्प से बड़हिया रेलवे स्टेशन पर षांच घंटे से रेल यात्रियों हलकान में है।

कोई टिप्पणी नहीं