Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-होमगार्ड के जवान ने थाने के महिला मुंसी पर रिश्वत मांगने व थानाध्यक्ष पर अभद्रता का लगाया आरोप पुलिस के आला अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार



 आश नारायण मिश्रा,बीरपुर (सुपौल)



वीरपुर थाना के महिला मुंसी पर कमान के बदले रिश्वत मांगने और इस बात की शिकायत करने पर थाना अध्यक्ष डीएन मंडल द्वारा अभद्र व्यबहार करने का आरोप मंगलवार को पत्रकारों के सामने वीरपुर थाना अंतर्गत कोशिकापुर निवासी  होमगार्ड के जवान कृत्या नन्द पासवान बैच सख्या 340-323  ने लगाया।
पुलिस के बरिये पदाधिकारियों के नाम दिए अपने आवेदन में  कहा कि मुझे पुलिस केंद्र सुपौल के द्वारा दिनांक 11-7 2021 को  बीरपुर थाना अंतर्गत बलभद्रपुर ओपी में ड्यूटी करने का आदेश एक रायफल एवं 50 चक्र गोली के साथ कमान पत्र संख्या 290 4757 द्वारा दिया गया था और उक्त निर्गत  कमान दिनांक 12-7 2021 की संध्या 6:00 बजे थाना अध्यक्ष वीरपुर को प्राप्त हुआ , थाना अध्यक्ष से  कमान के बाबत मिलने पर महिला सिपाही उर्मिला कुमारी के
 माध्यम से बलभद्रपुर में ड्यूटी देने के लिए 2000 रुपये की नाजायज मांग की गई नाजायज रुपया नहीं देने एवं लगातार कमान की मांग करने पर दिनांक 14 -7 2021 को अपराहन 4:00 बजे थाना परिसर में ही मुझे मां बहन की गाली देते हुए बोले  की साला दुसाद अपने को अनुसूचित जाति होने का दवदवा  दिखाते हुए बोले की उर्मिला कुमारी का बात नहीं माना तो तुम्हारा कमान पुलिस केंद्र सुपौल को लौटा देते हैं देखते हैं तुम क्या  कर लेता है और तत्काल ही मेरे सामने मेरे विरुद्ध निराधार आरोप कमान के पृष्ठ पर दर्ज कर बैकडेटिंग लघु हस्ताक्षर दिनांक 12 -7 2021  समय 19:00 बजे करते हुए मुझे हसस्तगत करा दिए महिला सिपाही उर्मिला कुमारी थानाध्यक्ष वीरपुर का सबसे प्रिय पात्र है मैं गरीब व्यक्ति हूं मेरे ऊपर ही मेरा परिवार  निर्भर है  मैंने अपने साथ हुए ज्यादती आवेदन के माध्यम से दिनक 15-7-2021 को पुलिस महानिदेशक बिहार पटना क्षेत्रीय पुलिस निरीक्षक सहरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीरपुर एवं  आरक्षी अधीक्षक सुपौल को दिया हैं, ताकि मेरे साथ न्याय हो सके ।
कमान पर थानाध्यक्ष द्वारा  लिखे गए मजमून -
थानाध्यक्ष ने प्रभारी  प्रबर पुलिस केंद्र सुपौल को लिखा  कि बीएचजी  कृत्या नन्द पासवान जो स्थानिए हैं तथा पूर्व में भी बलभद्रपुर ओपी में रह चुके है  उस दौरान इनकी काफी शिकायत  मिली हैं जिसमे ड्यूटी कम अपना मनमानी करते हैं स्थानिए लोगो  में इनके आचरण को लेकर काफी आक्रोश हैं सअनि गोरख प्रशाद प्रभारी बलभद्रपुर ओपी से  हुई वार्ता के अनुसार इसे बलभद्रपुर ओपी में रखना उचित नहीं है  इनके व्यबहार एवं आचरण से निकट भविष्य में कोई बड़ी समस्या उतपन्न हो सकती हैं ।
इस बाबत जानकारी लेने पर वीरपुर एएसपी रामानन्द कुमार कौशल ने बताया कि मुझे  आवेदन प्राप्त हुआ है साथ ही एसपी साहब द्वारा भी उनके आरोप से सम्बंधित आवेदन मेरे पास आया है जिसकी जांच की जाएगी वर्तमान में थानाध्यक्ष सरकारी ड्यूटी से अन्यत्र गए हुए हैं उनकेआने पर विस्तृत जांच की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं