Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar/सुपौल - वीरपुर थाना परिसर में एसडीएम ने बकरीद पर्व व श्रावणी मेला को लेकर की शंति समिति की बैठक



आश नारायण मिश्रा / वीरपुर (सुपौल)। वीरपुर थाना परिसर में वीरपुर एसडीएम कुमार सतेंद्र यादव की अध्यक्षता में बकरीद पर्व और श्रावणी मेला को लेकर शांति समिति की बैठक सोमबार को जनप्रतिनिधियों के साथ की गई।

इस बैठक में वीरपुर एएसपी रामानंद कुमार कौशल शामिल हुए इस अवसर पर एसडीएम और एएसपी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर के खतरे को देखते हुए बकरीद पर्व अपने घर मे मनाए  साथ ही श्रावणी मेला में  भी किसी मंदिर का पट नही खुलेगी,  साथ ही बकरीद के कुर्वानी के दिन कोई भी लोग शोशल मीडिया पर कुर्वानी का तस्वीर या वीडियो नही भेजेंगे नही तो दंड के भगीदार होंगे साथ ही किसी तरह की असमाजिक गतिविधियों की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को देगे ,उपस्थित सभी लोगों ने भरोसा दिलाया कि ह्मलोगों की गंगा जमुनी तहजीब को कोई ठेस नही पहुँचने देंगे ।

इस मौके पर बसंतपुर सीओ विद्यानंद झा, वीरपुर सर्किल इंस्पेक्टर केबी सिंह,वीरपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद तनवीर आलम, व्यापार मंडल अध्यक्ष बसंरपुर श्रीलाल गोठिया, हृदयनगर पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि अशोक गुप्ता, रमेन्द्र प्रसाद गुप्ता उर्फ बची गुप्ता,महेंद्र प्रसाद मरमेता, सूरज कुमार झा, देव नारायण यादव,अब्दुल सलाम, सुरेंद्र ठाकुर, आनंदी देव,गंगा देव, ललन मंडल,कल्याण  मिश्र, असराफुल हक,वरिष्ठ समाजसेवी देव नारायण खेड़वार, जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल खेड़वार, एमडी तौहिद, भाजपा मंडल अध्यक्ष पशुपत्ति प्रसाद गुप्ता, कामता प्रसाद गुप्ता, मौसम खेड़वार, सागर कुमार, कमल सिंह आदि लोग शामिल थे।


कोई टिप्पणी नहीं