Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-कोशी बराज पर शाम 9 बजे दर्ज किए गये 2 लाख 40 हजार 800 क्यूसेक पानी, तटबन्ध पर बढ़ा पानी का दबाब



वीरपुर(सुपौल) मंगलवार की रात को 9 बजे कोशी बराज के  कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक कोसी नदी का डिस्चार्ज 2 लाख 40 हजार 800  क्यूसेक पानी का रिकॉर्ड दर्ज किया गया जो बढ़ते क्रम में बताया गया है। 
जबकि नेपाल के बराह क्षेत्र से रात 9 बजे कोशी नदी का डिस्चार्य 1 लाख 76 हजार 700 क्यूसेक पानी बढ़ते स्थिर  क्रम में होने की सूचना हैं
कोशी नदी अपने बढ़ते डिस्चार्ज के साथ तटबन्धों पर कटाव नही करती जबकि घटते क्रम में कटाव करने के लिए पूरी दुनिया में विख्यात हैं इसका यही स्वभाव इसे अन्य नदियों से अलग कर देता हैं ।
कोशी मुख्य अभियंता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नदी कोशी पूर्वी तटबन्ध के 66.66 किमी स्पर पर तीब्र दबाब बनाये हुए है सभी  जगहों पर बिभाग चौकस निहाग से नजर बनाए हुए है  फ्लड फाइटिंग कार्य करा तटबन्धों,स्परो को सुरक्षित किया जा रहा है ।मुख्य अभियंता मनोज रमण ने बताया की
 तटबन्ध पूरी तरह सुरक्षित है अभियन्ता 24 घण्टे नदी के हर हलचल पर चौकस हो नजर बनाए रखे हुए हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं