Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-अपराध पर अंकुश लगाने में सिमराहा पुलिस पूरी तरह नाकाम





चन्दन सिंह,फारबिसगंज(राज टाइम्स)

 अपराध के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति के बावजूद फारबिसगंज अनुमंडल स्थित सिमराहा ओपी क्षेत्र में इन दिनों पुलिस पर अपराधी पड़ रहा है भारी । इलाके में हर दिन कहीं न कहीं चोरी, छिनतई, एवं अपराध की घटनाएं घटती ही रहती है । दो दिन पूर्व बुधवार की रात भी कुसहा वार्ड नंबर तीन के धीरेन्द्र विश्वास पिता स्व. बालदेव विश्वास के दरवाजे पर BR 11 - GA1790 नंबर की मकई लोडेड पिक अप गाड़ी चोर उड़ा ले गया । अगले दिन गुरुवार की रात फिर औराही पश्चिम वार्ड नंबर पांच के हनीफ टोला हिंगना में एक विद्यालय में चोरों ने ताला तोड़कर 17 बोरा चावल पर हाथ साफ कर बेखौफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया ।
  जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय हनीफ टोला हिंगना में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला टूटा देखकर एचएम एवं विशिस को इसकी सूचना दिया । पड़ताल करने पर देखा तो पता चला कि चावल पैक 17 बोरा चावल गायब था । प्रत्येक बोरा में पचास किलो चावल था । कुल साढ़े आठ क्विंटल चावल समेत दर्जनों खाली बोरा भी चोरी हुई । मामले को लेकर हैरान परेशान विद्यालय के प्रधानाध्यापक पितांबर विश्ववास, सचिव परवेज आलम ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को सिमराहा ओपी पहुंच कर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाने पहुंचे तो पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किया गया । विशिस के सचिव परवेज आलम ने बताया कि स्कूल में हुई चोरी की मामले में सिमराहा ओपी अध्यक्ष साजिद आलम ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की । जिससे लोगों में पुलिस के प्रति गहरी नाराजगी है । इलाके में सिलसिलेवार योजनाबद्ध तरीके से हो रही चोरी, तस्करी एवं अपराध की घटनाओं से साबित रहा है कि इस क्षेत्र में अपराधी बेलगाम हो गए हैं । उनमें कानून का कोई भय नहीं है । शिथिल पुलिस के रवैये से ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश है । वहीं भारत रक्षा मंच के जिला संयोजक चन्द्रशेखर सिंह बब्बन ने सिमराहा पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताते हुए कहा कि पुलिस मामले के निष्पादन या अनुसंधान के नाम पर खानापूर्ती कर रही है । उन्होंने पुलिस के प्रति ग्रामीणों की नाराजगी को जायज बताया ।

 भारत रक्षा मंच के जिला संयोजक( चन्द्रशेखर सिंह बब्बन )

कोई टिप्पणी नहीं