वीरपुर(सुपौल)(राज टाइम्स)
नेपाल में चीन के बढ़ते प्रभाव का असर नेपाल आर्म फोर्स के जवानों पर इस कदर हो गया हैं कि भारत से नेपाल निर्यात की जानेवाली समानो से भरी ट्रक को रोकर चालक को आये दिन परेशान की जाती है ।जिसको लेकर भीमनगर निर्यातक संघ ने नेपाल के अधिकारियों के पास अपनी परेशानियों को बताया भी परन्तु समाधान की बजाय मामला बढ़ता ही गया निर्यातक सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि गरुबार की दोपहर भीमनगर से एक ट्रक नेपाल निर्यात का सामान लेकर जैसे ही नेपाल के आर्म फ़ोर्स के बेरियर पर पहुँची बैसे ही नेपाल आर्म फोर्स के जवानों ने ड्राइवर से दुर्व्यवहार करते हुए उससे अनेक प्रकार के कागज की मांग करने लगे कागज नहीं देने पर भारी रिश्वत की मांग की ट्रक ड्राइवर द्वारा मुझे इस बात की सूचना मिलते ही मैं जैसे वहाँ पहुँचा तो नेपाल आर्म फोर्स से यह पूछने पर की कागज में क्या कमी है और कमी नही है तो पैसे किस बात का दु यह सुनते ही नेपाल आर्म फोर्स के जवानों ने मुझे दौरा-दौरा कर पीटा जिससे मैं काफी जख्मी हो गया हूं ।
निर्यातक संघ भीमनगर के अध्यक्ष यशवंत कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना आये दिन होती हैं हमलोगों ने संघ के माध्यम से भारतीय कस्टम को ज्ञापन दिया हैं कि जबतक उक्त मामले की छानबीन कर दोषियों पर करवाई नहीं होती तबतक भारत से नेपाल निर्यात होनेवाली सामानों की आपूर्ति बंद रहेगी ।
इस मौके पर निर्यातक संघ के सदस्य सुबोध कुमार सिंह, यसवंत गुप्ता, राजू सिंह, विशाल झा, निरंजन सिंह,श्रवण कुमार यादव, दीपक गुप्ता, विजय कुमार आदि लोग शामिल थे।


कोई टिप्पणी नहीं