छपरा (राज टाइम्स)
छपरा जंक्शन पर चल रहे विशेष अभियान के दौरान स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन से चांदी के तैयार गहना लगभग 25 किलो के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया रेल पुलिस के द्वारा ।बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के सुरेश प्रसाद एंड सेल्स छपरा सोनार पट्टी के दुकान के कर्मचारियों के राकेश कुमार एवम रितेश कुमार के द्वारा बाराणसी से चांदी के गहना लगभग 25 किलो के आसपास लाया जा रहा था जो झोला और शरीर मे पैकेट बना कर भी रखा गया था जिसका कोई भी पेपर इनलोगों के पास नही था जिसको लेकर गुप्त सूचना के आधार पर छपरा आर पी एफ और जी आर पी के संयुक्त अभियान में नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एस 7 के 3 और 6 नम्बर बर्थ पर से दो लोगो को पकड़ा गया जिन लोगों के पास ये गहना पाया गया जिसका अनुमानित मूल्य 17 लाख के करीब है

कोई टिप्पणी नहीं