Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar/छपरा -गुवाहाटी से अपहृत बच्चे को रेल पुलिस ने चलती ट्रेन से किया बरामद अपहरणकर्ता को गिरफ्तार




छपरा (राज टाइम्स)

पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन आरपीएफ जीआरपी पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने गुवाहाटी से अपहृत एक बच्चे को अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया है। इसके साथ ही एक अपहरणकर्ता को भी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ इंस्पेक्टर अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि 29 जून को करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि ट्रेन संख्या जीरो 05909 अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन में एक बच्चे को किडनैप करके दिल्ली के तरफ ले जाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस अलर्ट मोड में आ गई और ट्रेन को छपरा जंक्शन पर पहुंचते हुए सघन तलाशी शुरू कर दी गई। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार राय ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन के खुलते समय छपरा-सिवान के मध्य चलती ट्रेन में ही सूचना एवं चेहरे के आधार पर कोच संख्या 199317 डी-1 में अपहृत बच्चे को बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के चूरू जिला के चंदूआ थाना क्षेत्र के रामरख नायक के पुत्र जयकिशन नायक को को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। अपहृत बच्चे के बरामदगी के बाद परिजनों में खुशी है। परिजनों के द्वारा पुलिस कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं