बीरपुर (राज टाइम्स)
नेपाल के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही अविरल वर्षा के कारण कोसी बराज में लगातार पानी का दवाब बढ़ने से 56 गेट में 29 गेट खोलने की जानकारी कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली है दी गयी जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह आठ बजे के मापन अनुसार
सप्तकोसी नदी में पानी बहाव दो लाख 22 हजार 475 क्यूसेक मापन किया गया है लगातर पानी का दवाब बढ़ने से सुरक्षा के लिए लाल बत्ती जालने की बात कही गई है।

कोई टिप्पणी नहीं