वीरपुर(सुपौल)(राज टाइम्स)
सोमवार 26 जुलाई 2021 को अपराह्न 4:30 बजे अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से नगर पंचायत वीरपुर वार्ड 10 पुतुल देवी पति भोला मंडल के एक घर में आग लग गई थी जिस घर मे रखे सभी सामान सहित नगद रुपये तक जलकर राख हो गया था जिसको लेकर आज बुधवार को मनरेगा मजदूर विकास संगठन सुपौल के जिला प्रभारी रवि कुमार सिंह ने पुतुल देवी पति भोला मंडल प्रखंड के घर में आग लगने से हुए क्षतिग्रस्त घर का निरीक्षण किया और वहां जिला प्रबंध निर्देशिका रमा कुमारी श्रेष्ठ की उपस्थिति में मनरेगा मजदूर विकास संगठन के द्वारा बर्तन का सेट और तोषक तकिया चादर मच्छरदानी बाल्टी जग आदि राहत सामग्री दे मदद किया।
जिसमें मनरेगा मजदूर विकास संगठन सुपौल के प्रखंड राघोपुर के प्रभारी जॉनी कुमार, प्रतापगंज प्रखंड प्रभारी अमित कुमार, बसंतपुर प्रखंड प्रभारी वीरेंद्र कुमार, प्रखंड सुपरवाइजर मेनका कुमारी और प्रिया कुमारी आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं