वीरपुर(सुपौल)(राज टाइम्स)
एसएसबी 45वी बटालियन बीरपुर की सीमा चौकी बेनलीपट्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कारोबारी के साथ महिलाओं के कपड़े और एक बाइक को जब्त किया
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एसएसबी 45वी बटालियन कमांडेंट एच के गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार ओर इंडो नेपाल बॉडर पिलर 201 के समीप बुधवार की सुबह एक व्यक्ति भारतीय प्रभाग से कपड़े की बहुतायत मात्रा मे ख़रीदारी कर नेपाल प्रभाग मे बाइक के द्वारा लेकर जाने वाला है इस सूचना के आधार पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कृष्ण साकिया के नेतृत्व मे कांस्टेबल रमन कुमार, कृष्ण कुमार तथा राजेंद्र मीना जब सूचनावाली जगह पर पहुँचे तो एक व्यक्ति मोटर साइकल पर सवार होते हुए गठरियों मे समान बांधे भारतीय प्रभाग से नेपाल सीमा की ओर जा रहा था ज्योंही वह सीमा के समीप पहुँचा उसे गस्ती दल द्वारा घेरते हुए तलाशी ली गईं जिसमें 100 पीस महिलाओं का सलवार सूट प्राप्त हुआ जिसे जब्त कर लिया गया। जब्त किए कपड़े, बाइक संख्या BR 50B 0584 (पाइसोन प्रो) के साथ कारोबारी को कस्टम भीमनगर के सुपुर्द कर दिया गया। कारोबारी की पहचान राजेंद्र पासवान, गाँव बेला, थाना बासमतिया जिला – अरारिया के रूप मे की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं