Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-जरा सुनियो यौ कोशी के बाबू, कहिया करवब हमर उद्धार, एखनो छै अहा के इंतजार ?



 वीरपुर(सुपौल)(राज टाइम्स)
भीमनगर बीएमपी बटालियन 12 के सामने से नेपाल को जाने वाली कोशी योजना की सड़क हुआ बड़े-बड़े गढ्ढे के साथ दलदल में तब्दील,नेपाल जानेवाली गाड़ियों के साथ अमलोगों  को होती है परेशानी
भीमनगर बीएमपी 12 बटालियन बेस केम्प के ठीक सामने से नेपाली को जाने वाली कोशी योजना की मुख्य सड़क पिछले कई महीनों से दलदल में तब्दील हो गया है जिस वजह से नेपाल को जाने वाली सभी माल वाहक वाहनों के अलावे स्थानीय लोगो को भी काफी परेशानी हो रही है
जबकि यह सड़क कोशी योजना के अंतर्गत आती है लेकिन इस सड़क होकर कोशी योजना के सभी अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन इस सड़क को देखने वाला कोई नही । हालांकि सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह सड़क अतिमहत्वपूर्ण है।  भीमनगर कस्टम कार्यालय से लेकर भीमनगर बीएमपी 12 बटालियन वैस केम्प के सामने से इंडो नेपाल बॉडर पर तैनात एसएसबी तक नेपाल जाने वाली इस प्रमुख सड़क पर माल वाहक ट्रकों की लम्बी कतार लगी रहती हैं । जैसे तैसे माल से लदी ट्रक तो बीचबचाव कर इस गढ्ढे और दलदल वाली सड़क को तो पार कर जाती हैं परन्तु
 नेपाल से लौटकर आने वाले खाली ट्रक को इस दलदल से होकर पार करने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है
तो आप शौच सकते है कि माल वाहक ट्रक को इस दलदल से गुजड़ने में कितना मसक्त करना पड़ता होगा।
 स्थानीय पवन मिश्रा उर्फ गांधी, अजय गुप्ता, श्रीगेश्वर सिंह, श्रवण कुमार, जिया लाल चौधरी, रविंद्र सिंह, भरत पासवान, मनोज सोनी, आदि ने बुधवार को बताया की अभी बाढ़ अवधि चला रहा है और इसी मुख्य रास्ते से होकर कोशी के ठीकेदार से लेकर कोशी के अभियंताओं का भी कोशी बराज और तटबन्ध तक के लिए आनाजाना लगा रहता है वावजूद इस सड़क का हाल बेहाल है। जबकि आये दिन कोशी बराज पर कोशी नदी के बढ़ते जलस्तर के साथ खतरे के संकेत के रूप  में लाल लाइट जलाई गई हैं  जबकि कोशी बराज और नेपाल ट्रेड का यह मुख्य मार्ग हैं । हमलोगों की मांग हैं कि बिभाग जल्द से जल्द इस समस्या की ओर ध्यान दे नहीं तो हमलोगों को सड़क जाम कर आंदोलन करना पड़ेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं