नालंदा(राज टाइम्स)
नूरसराय थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में बदमाशों ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी। घटना शनिवार की देर रात की है । मृतक बिहारी राम का 23 वर्षीय पुत्र गोरा राम है। हत्या के बाद पुलिस दलबल के साथ गांव आ गई। इलाके को पुलिस छावनी बना दिया गया। हत्या के कारण आपसी वर्चस्व बताया जा रहा है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्प्ताल ले गई।
परिजनों ने बताया कि दो पक्षों वर्चस्व का विवाद चला आ रहा था। शाम में युवक घर की लौट रहा था। उसी दौरान पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी। जिससे मौके पर उसकी जान चली गई। वारदात को अंजाम दे सभी बदमाश फरार हो गए। हत्याकांड के बाद गांव में परिवार की चीख-पुकार गूंज रही है।
थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि वर्चस्व के विवाद में गोली मारने की बात बतायी जा रही है । एहतियातन गांव में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं