नालंदा (राज टाइम्स)
शहर में इन दिनों चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है । यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान चोरों ने कई बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है । शनिवार की देर रात बिहार थाना इलाके के गढ़ पर मोहल्ले में चोरों ने एक शादी समारोह के घर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए नगदी समेत लाखों रुपए मूल्य के सामान को चुरा लिया है । गृह स्वामी विजय कुमार ने बताया कि उनके पुत्र राहुल की शादी शनिवार को लखीसराय में थी । इसी को लेकर घर के सभी मर्द सदस्य बारात में शामिल होने के लिए चले गए थे ।
घर की महिलाएं करीब 2 बजे के बाद नीचे के कमरे में जब सोने चली गई । उसी वक्त अज्ञात बदमाश द्वारा छत के सहारे कमरे में प्रवेश कर घर में सो रही महिलाओं के कमरे का दरवाजा लॉक करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया । घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं ।
घर की महिलाएं करीब 2 बजे के बाद नीचे के कमरे में जब सोने चली गई । उसी वक्त अज्ञात बदमाश द्वारा छत के सहारे कमरे में प्रवेश कर घर में सो रही महिलाओं के कमरे का दरवाजा लॉक करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम दिया । घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं