Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

Bihar-बिहार प्रदेश जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के पुन: जिलाध्यक्ष बने डॉ मुजाहिद आलम



अररिया (राज टाइम्स(
बिहार प्रदेश जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप डॉ मुजाहिद आलम को पुन: जिलाध्यक्ष किया गया है. जानकारी देते डॉ एम आलम ने बताया कि जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ कक एक बैठक जिला कार्यालय करबला रोड वार्ड संख्या 27 में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया गया.जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी उपस्थित हुए. पार्टी कार्यकर्ताओं ने संगठन मजबूती व सूबे केव मुख्या नीतीश कुमार के विकास को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया. साथ ही कोरोना काल में बीमार लोगों की सहायता करने पर भी विचार विमर्श किया गया. प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पुनः डॉ एम आलम को सर्वसम्मिति से जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ का जिला अध्यक्ष चुना गया. वही अररिया लोकसभा प्रभारी के रूप में अली मोहम्मद उर्फ अली बाबा को बनाया गया. बैठक में अररिया प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनाथ पासवान. रुस्तम अली. मो मूसा. मो कैसर. मो हसीबुल
मो सदरे आलम. मो इसहाक के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं