बेजिंग (AIJC)
चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस पैर पसार रहा है। यहां के गुआनझाओ शहर में 30 और 31 मई के बीच 27 नए केस मिले। इनमें से सिर्फ 7 मरीज ऐसे थे जो दूसरे देशों से यात्रा करके यहां आए थे। बाकी 20 केस लोकल ट्रांसमिशन के हैं। इसके बाद शहर में सख्ती बढ़ा दी गई है। सभी लोगों से टेस्ट कराने को कहा गया है और इसके लिए शहर में सैकड़ों टेस्टिंग सेंटर बनाए गए हैं। अब तक 519 फ्लाइट्स भी कैंसल की गई हैं।
दो दिन से बढ़ रहे हैं केस
न्यूज एजेंसी एआईजेसी के मुताबिक, गुआनझाओ में 30 मई को 18 केस सामने आए थे। इसके बाद 31 मई को इनकी संख्या 27 हो गई। चीन कई बार कह चुका है कि उसके यहां इम्पोर्टेड केसेज ज्यादा आते हैं। लेकिन, इस बार गुआनझाओ में ज्यादातर केस लोकल ट्रांसमिशन के हैं। यही वजह है कि नेशनल हेल्थ अथॉरिटी तेजी से एक्टिव हुई और शहर में बैरिकेडिंग कर दी गई। अब यहां से बाहर जाने वालों या आने वालों पर रोक है। गुआनझाओ के अलावा फोसहान शहर में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
फ्लाइट्स भी कैंसल
गुआनझाओ और फोसहान शहरों में बढ़ते इन्फेक्शन रेट की वजह से सरकार भी सख्त हो गई है। सोमवार को यहां से आने और जाने वाली कुल 519 फ्लाइट्स कैंसल कर दी गईं। यह कुल फ्लाइट्स का 37% हैं। यहां का बेइयान इंटरनेशनल एयरपोर्ट चीन के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट्स में से एक है। पिछले साल यहां से करीब 43 लाख लोगों ने एयर ट्रैवल किया था।
कोई टिप्पणी नहीं