- अपराधी का खुलेआम हथियार लहरा जोगबनी में घूमना पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल
- सभी अपराधी जोगबनी के
नेता चौक व मुख्य बाजार के
जोगबनी (अररिया) (राज टाइम्स) । अररिया जिले में इन दिनों अपराधी व अपराध चरम पर है। आखिर हो भी क्यो नही जब खादी का साथ हो खाकी सुस्ती से ठण्ड में आराम फरमा रही हो तो अपराधियो के मनोबल का बढ़ना लाजमी ही है। जिला पुलिस पर जहाँ दवा व्यवसायी पवन केडिया हत्याकांड के दो पखवाड़े होने को है और पुलिस एक कदम भी आगे नही पहुँच पाई है । वही जोगबनी में अपराधी खुलेआम हथियार लहराते हुए बेखौफ होकर घूमते है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोगबनी पुलिस की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कितनी सजगता से चुस्ती बरती जा रही है । ऐसे लगता है मानो जोगबनी में पुलिस की व्यवस्था है ही नहीं । अगर होती तो अपराधी बेख़ौफ़ नही होते ।वही इन सब के बीच एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि क्या पुलिस पर सुस्त होने के लिए राजनीतिक दवाब तो नही है?
![]() |
कैप्सन-हथियार लहराते बाइक पर सवार अपराधी |
एसएसबी जोगबनी ने न कि
होती कार्यवाही तो ?
जिस तरीक़े से जोगबनी में अपराधी हथियार लहराते घूम रहे है व स्थानीय पुलिस बेखबर है ऐसे में लोगो को कहना है कि अगर एसएसबी न होती तो ऐसे खुले अपराधी पर लगाम लगाना मुश्किल होता । गुरुवार को बाइक सवार जोगबनी के स्थानीय अपराधियों के द्वारा खुलेआम हथियार लहराने की सूचना पर जोगबनी बीओपी के द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही में बोर्डर पिलर संख्या 181/1 से डेढ़ किलोमीटर अन्दर एक पिस्टल चार गोली के साथ पटेल चौक जोगबनी निवासी राहुल कुमार दुबे (पिता रविन्द्र दुबे), नेता चौक निवासी संजय कुमार मंडल (पिता विद्यानंद मंडल), हाई स्कूल चौक निवासी राजकुमार मंडल (पिता प्रमोद मंडल) को गिरफ्तार किया है । एसएसबी ने यह इन लोगो के द्वारा उपयोग किये जा रहे बाइक को भी जब्त किया है । इस कार्यवाही में जवान राहुल कुमार ,चंदन सिंह, राजीव रंजन, जय श्री कुमार, संतोष रजक, धर्मेन्द्र कुमार, अशोक कुमार मीणा शामिल थे। एसएसबी के द्वारा त्वरित की गईं कार्यवाही से लोगो ने एसएसबी का आभार जताते हुए कहा है कि हमारे देश के जवान सीमा की सुरक्षा ही नही नागरिक सुरक्षा के लिए भी हमेशा तत्त्पर है।
![]() |
फोटो कैप्शन- एसएसबी की गिरफ्त में तीनों अपराधी |
वही गिरफ्तार सभी युवक
जोगबनी के मुख्य बाजार के निवासी है वही इन लोगो के द्वारा ऐसे में सवाल उठता है
कि क्या जोगबनी में रह रहे इन अपराधियों की जानकारी जोगबनी पुलिस को नही थी?क्या हथियार सीमा इलाके में पहुचाने वाले तक पुलिस पहुच
पाती यह तो समय के साथ ही साफ होगा । एसएसबी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों को
कागजी प्रक्रिया के बाद जोगबनी थाने को सुपुर्द कर दिया जाएगा ।
![]() |
कैप्शन- अपराधियों से जब्त हथियार |
क्या कहते है एसपी
ह्र्दयकान्त
वहीं जोगबनी में बढ़े अपराधी के मनोबल के सवाल पूछे जाने पर उन्होने कहा कि अपराधी कोई भी हो बक्शे नही जाएंगे। वहीं उन्होने स्थानीय लोगो से भी अपील किया कि ऐसी कोई भी गतिविधि दिखे तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें दे।
कोई टिप्पणी नहीं