Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल/बिहार - पुलिस ने किया सात डकैत गिरफ्तार, सुपौल एसपी मनोज कुमार ने किया मामले का उदभेदन

बीते दिनों सदर प्रखण्ड के रामदत्तपट्टी पंचायत में हुई डकैती मामले का उदभेदन करने में सुपौल पुलिस ने सफलता प्राप्त की है. एसपी मनोज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस सफलता की जानकारी दी.

फोटो- मामले का उदभेदन करते सुपौल एसपी मनोज कुमार 

सुपौल (राज टाइम्स) सदर पुलिस को रामदत्तपट्टी डकैती मामले में मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है. मामला सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामदत्तपट्टी घूरघूर चौक का है जहां बीते 10 जनवरी को देवनारायण चौधरी के घर पर भारी संख्या में डकैतों ने हमला कर डकैती की घटना को अंजाम दिया था. 




आज 22 जनवरी 2021(शुक्रवार) को  सुपौल SP मनोज कुमार ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि सदर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 7 शातिर डकैतों सहित 28 kg चांदी, 211 ग्राम सोना, 60 हजार रुपये बरामद किया है. SP मनोज कुमार ने बताया कि इस गैंग के कुछ और सदस्य है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. एसपी श्री कुमार ने बताया कि अधिकांश डकैत मधुबनी जिले के हैं. इन डकैतों ने कई बार डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इस मौके पर सदर थाने की पुलिस टीम सहित SHO व SDPO मौजूद थे.


कोई टिप्पणी नहीं