Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल/बिहार - पीएचसी प्रभारी डॉ अखिलेश के साथ हुई मारपीट, कर्मियों ने अस्पताल में लगाया ताला

सुपौल से लाल बहादुर यादव की रिपोर्ट 

किशनपुर (राज टाइम्स)। किशनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ कुछ लोगों द्वारा जमकर मारपीट की गई। रविवार को हुई इस मारपीट की घटना में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अखिलेश बुरी तरह जख्मी हो गये। स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा डॉ अखिलेश को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉ अखिलेश की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर ईलाज हेतु पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं इस घटना पर विरोध जताते हुए कर्मियों ने अस्पताल में ताला लगा कर मरीजों का ईलाज बंद कर दिया है। 

वहीं दूसरी ओर पिपरा थाना के महेशपुर गांव निवासी शंभू सादा की पत्नी रीता देवी ने उक्त चिकित्सा प्रभारी के ऊपर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। महिला ने किसनपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस बाबत थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने कहा कि महिला के द्वारा आवेदन दिया गया है। जिसे पूछताछ के लिए महिला पुलिस पदाधिकारी के पास भेजा जा रहा है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। वही स्वास्थ्य प्रभारी डॉक्टर अखिलेश कुमार के द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है।


टेलीफोन पर पीएचसी प्रभारी डॉ अखिलेश ने बताया कि ऑउट सोर्सिंग में कार्यरत ललटू कुमार द्वारा साजिश कर झूठा आरोप लगाते हुए मेरे आवास में घुसकर मारपीट की गई है। उन्होंने कहा कि ऑउट सोर्सिंग के कार्य में गलत भुगतान के लिए दबाब बनाया जा रहा था। भुगतान नहीं करने पर घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं घटना के बाद पुलिस अधीक्षक खुद मामले के तफ्तीश में जुट गए है।

कोई टिप्पणी नहीं