Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

सुपौल/बिहार-पीएचसी प्रभारी की पिटाई मामले में IMA ने दी आन्दोलन की धमकी

 रिपोर्ट- नजीर आलम

  • 29 जनवरी तक मांग पूरा नहीं होने पर सभी डॉक्टर चले जाएँगे हड़ताल पर

सुपौल (राज टाइम्स)। सुपौल जिले के किसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की पिटाई मामले में आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांगो को लेकर आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की पांच सदस्यीय टीम ने जिला प्रशासन के आलाधिकारियों से मिलकर 29 जनवरी का अल्टीमेटम दिया है।

बयान- डॉ बीके यादव (जिला सचिव, आईएमए सुपौल)

IMA के जिला सचिव डॉ  बीके यादव ने  बताया कि उन्होंने सुपौल जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के कार्यलय  पहुँच कर डॉक्टर पिटाई करने वाले आरोपी की गिरफ़्तारी की मांग की और किसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आउट सोसर्सिंग की सविर्स देने वाले NGO को ब्लैकलिस्टेड करने की मांग की। वहीं 29 जनवरी तक मांग पूरा नहीं होने पर सभी डॉ हड़ताल पर चले जाएँगे।


पुलिस प्रशासन से बात करते IMA के प्रतिनिधिमंडल 

बताते चलें कि बीते रविवार की दोपहर किसनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित  डॉ अखिलेश कुमार को आऊट सोर्सिग सर्विस के संचालक अमर कुमार यादव उर्फ लल्टु यादव ने 5 लाख के बिल पास नहीं होने लेकर अपने 20 गुर्गो के साथ डॉक्टर को बेहरमी से पीटा था।


फाईल वीडियो - घायल डॉ अखिलेश कुमार 

फाईल वीडियो - घायल डॉ अखिलेश कुमार 

कोई टिप्पणी नहीं