नेपाल डेस्क (राज टाइम्स) भारत नेपाल सीमा से सटे दरैया बस्ती से शनिवार को बिराटनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी का सोना के एक बिस्किट के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है । उक्त कारवाई सशस्त्र पुलिस इंस्पेक्टर हरीसाही के नेतृत्व मे किया गया है । वही गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान बिराटनगर वार्ड 13 निवासी श्यामल सेन गुप्ता के रूप मे हुई है।
जानकारी के मुताबिक उक्त सोने की बिस्किट को एक दुध के डिब्बे मे बंद कर नेपाल से भारत दरैया बस्ती के रास्ते भेजा जा रहा था। इस बीच बिराटनगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर उक्त गिरफ्तार व्यक्ति को रोक जांच किया। इस दौरान दूध के कंटर मे रखा सोने का एक बिस्किट बरामद हुआ जिसका वजन करीब चार 273 ग्राम था । पुलिस पुछताछ में पकड़े गए तस्कर ने बताया कि सिर्फ बिराटनगर से दरैया या फिर खुली सीमा के किसी भी रास्ते से भारतीय क्षेत्रों मे पहुँचाना था जिसके बदले 8 हजार प्रति बिस्किट मिलता था। वही पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर पुलिस बिराटनगर मे ज्वेलर्स के प्रतिष्ठानो से पुछताछ करने जुटी है कि आखिर जब्त सोने की बिस्किट किसके दुकान से लिया गया है। साथ जब्त सोने की कीमत लगभग 25 लाख 60 हजार बताई जा रही है ।
ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि दरैया बस्ती से सोने की तस्करी नियमित हो रही है ।जिसके बाद पूर्व सीमा पर तैनात सशस्त्र पुलिस बल बखरी की टीम को दरैया चेक पोस्ट में अनजान चेहरे के पहचान किया जा रहा था। जब स्यामल सेन गुप्ता दूध लेकर दरैया पहुचा तो पुलिस को नया चेहरा देख कर शक हुआ। पुलिस ने उसे रोका इस दौरान गिरफ्तार व्यक्ति सामान को भारतीय क्षेत्रों मे फेंकने का प्रयास करते हुए भागने लगा इस बीच पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। वही डिलेवरी लेने आए टिकुलिया बस्ती निवासी मणिधर बंगाली भी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार व्यक्ति ने कई चौकाने वाले खुलासे किये। गुप्ता ने सशस्त्र पुलिस को पूछताछ में बताया कि अलग अलग रास्ते से अलग अलग तरीके से जोगबनी सोने की डिलिवरी दी जाती रही है। इस खेल में कई कैरिंयर बाॅय भी शामिल है जो नेपाल इंडिया करते हैं ।
वही मणिधर बंगाली के बारे में अगर नेपाल पुलिस के सूत्रों की माने तो बंगाली सोने के तस्करी के साथ ब्राउन शुगर के कारोबार को भी संचालित करने की बात सामने आ रही है। क्योंकि गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि दूध के डिब्बे वापसी के दौरान कोई अन्य सामान भी होता है। उक्त जानकारी सशस्त्र एसपी तीर्थ पौडेल के द्वारा दी गयी। उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति को पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए रानी भंसार को सुपुर्द किया है।

सोने की बिस्किट के साथ पकड़ाए तस्कर ने खोले कई राज।
शानिवार को नेपाल सस्त्र पुलिस बल के टीम के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार बिराटनगर 13 निवासी स्यामल सेन गुप्ता ने पुलिस पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासा किया है । गिरफ्तार ब्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि वह रोजाना दूध देने के बहाने दरैया बस्ती के रास्ते जोगबनी के टिकुलिया बस्ती निवासी मणिधर बंगाली तक सोने का बिस्कुट पहुचाने का काम करता था। जबकि विराटनगर के किसी संतोष नामक व्यक्ति के द्वारा सोने की खेप पहुचाने का काम दिया जाता था।ऐसे हुआ खुलासा
पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी कि दरैया बस्ती से सोने की तस्करी नियमित हो रही है ।जिसके बाद पूर्व सीमा पर तैनात सशस्त्र पुलिस बल बखरी की टीम को दरैया चेक पोस्ट में अनजान चेहरे के पहचान किया जा रहा था। जब स्यामल सेन गुप्ता दूध लेकर दरैया पहुचा तो पुलिस को नया चेहरा देख कर शक हुआ। पुलिस ने उसे रोका इस दौरान गिरफ्तार व्यक्ति सामान को भारतीय क्षेत्रों मे फेंकने का प्रयास करते हुए भागने लगा इस बीच पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ा। वही डिलेवरी लेने आए टिकुलिया बस्ती निवासी मणिधर बंगाली भी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार व्यक्ति ने कई चौकाने वाले खुलासे किये। गुप्ता ने सशस्त्र पुलिस को पूछताछ में बताया कि अलग अलग रास्ते से अलग अलग तरीके से जोगबनी सोने की डिलिवरी दी जाती रही है। इस खेल में कई कैरिंयर बाॅय भी शामिल है जो नेपाल इंडिया करते हैं ।
वही मणिधर बंगाली के बारे में अगर नेपाल पुलिस के सूत्रों की माने तो बंगाली सोने के तस्करी के साथ ब्राउन शुगर के कारोबार को भी संचालित करने की बात सामने आ रही है। क्योंकि गिरफ्तार व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि दूध के डिब्बे वापसी के दौरान कोई अन्य सामान भी होता है। उक्त जानकारी सशस्त्र एसपी तीर्थ पौडेल के द्वारा दी गयी। उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति को पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई के लिए रानी भंसार को सुपुर्द किया है।
कोई टिप्पणी नहीं