Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल-कोविड 19 के विरुद्घ लडाई में नेपाली जनता के सहयोग के लिए भारत हर वक्त तैयार- राजदूत क्वात्रा


भारतीय सेना ने नेपाली सेना को ऊपहार स्वरुप प्रदान किया 10 आईसीयू वेन्टिलेटर

नेपाल डेस्क (राज टाइम्स)। 
भारतीय सेना की ओर से नेपाली सेना को 10 आईसीयू वेन्टिलेटर उपहार स्वरुप प्रदान किया गया है। कोविड 19 के मद्देनजर  भारतीय सेना की ओर से यह सहयोग किया गया। रविवार को भारतीय सेना के द्वारा भेजे गए इन सामाग्रियों को नेपाल के लिए भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने नेपाली सेना को हस्तान्तरित किया।
नेपाली सेना के मुख्यालय (जंगीअड्डा) में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम के बीच राजदूत क्वात्रा ने नेपाली सेना के प्रधानसेनापति तथा भारत के मानार्थ महारथी उपाधी से सुशोभित पूर्णचन्द्र थापा को उक्त सामाग्री हस्तान्तरित किया। नेपाल स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार हस्तान्तरित वेन्टिलेटर एडवान्स्ड इन्भेसिभ तथा नन इन्भेसिभ रेस्पिरेटरी सर्पोट से युक्त हैं जो व्यापक रुप में प्रयोग किया जा सकता है। बताया गया है कि प्राप्त वेन्टिलेटर अस्पताल के आइसीयूं, बहुविशेषतायुक्त अस्पताल तथा विशेष आइसीयु कक्ष में मरीजों की सुरक्षा के लिए प्रयोग किया जा सकता है।
बताते चलें कि भारत द्वारा अपने मित्र राष्ट्र नेपाल को इससे पूर्व भी कई बार सहयोग प्रदान किया गया है। विशेषतः मानवीय सहायता तथा राहत संबंधी सहयोग दिया जाता रहा है। बताया गया है कि दो देशों के सैनिकों के बीच कायम निरन्तर मानवीय सहयोग अन्तर्गत उक्त वेन्टिलेटर उपहार स्वरुप प्रदान किया गया। वेन्टिलेटर हस्तान्तरण कार्यक्रम में राजदूत क्वात्रा ने कहा कि कोविड 19 के विरुद्घ लडाई में विजय प्राप्ति के लिए नेपाली जनता को हर आवश्यक सहयोग के लिए भारत हर वक्त तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं