बिराटनगर (नेपाल डेस्क)(राज टाइम्स)
बुधवार को भारत सीमा से सटे विराटनगर में जारी लॉकडाउन व निषेधाज्ञा के कारण सड़क पर रह रहे बेसहारो के लिए स्थानीय युवाओं द्वारा पांच दिनों से निरन्तर करीब 200 लोगो के बीच भोजन की व्यवस्था की जा रही है।इस लॉकडाउन में सड़क पर जीवन व्यतीत करने वालों को जारी लाॅकडाउन से जीवन यापन करना कठिन हो रहा है। इस मुश्किल घड़ी में युवा समाजसेवी वसीम आलम, रोयल बिरयानी हाउस के संचालक पप्पू अंसारी, मंजू मंडल, कंचन साह सहित युवाओं की टीम द्वारा भोजन की व्यवस्था की गयी है जो काबिले तारीफ़ है।
इन युवाओं का कहना है की जब सभी दुकानें, होटल बंद है और सड़क पर इधर उधर भटक रहे बेसहारो को भोजन करना काफी मुश्किल है ऐसे मे उन लोगों मे भोजन की जरूरत को पूरा करना हर एक व्यक्ति का दायित्व बनता है। सभी के सहयोग से इस मानवीय दायित्व को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। समाजसेवा के इस परोपकारी कार्य में जिला पुलिस कार्यालय का भी सहयोग मिल रहा है। दैनिक एक घंटा सुबह शाम लोगों के बीच भोजन वितरण की व्यवस्था कराई जा रही है।
बुधवार को भारत सीमा से सटे विराटनगर में जारी लॉकडाउन व निषेधाज्ञा के कारण सड़क पर रह रहे बेसहारो के लिए स्थानीय युवाओं द्वारा पांच दिनों से निरन्तर करीब 200 लोगो के बीच भोजन की व्यवस्था की जा रही है।इस लॉकडाउन में सड़क पर जीवन व्यतीत करने वालों को जारी लाॅकडाउन से जीवन यापन करना कठिन हो रहा है। इस मुश्किल घड़ी में युवा समाजसेवी वसीम आलम, रोयल बिरयानी हाउस के संचालक पप्पू अंसारी, मंजू मंडल, कंचन साह सहित युवाओं की टीम द्वारा भोजन की व्यवस्था की गयी है जो काबिले तारीफ़ है।

कोई टिप्पणी नहीं