Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/सुपौल- डॉ. अमन को महागठबंधन से उम्मीदवार बनाने की उठी मांग, लोहिया यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने लालू व तेजश्वी से की मांग

सुपौल (राज टाइम्स)। महागठबंधन के सभी शीर्ष नेतृत्व से लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ. अमन कुमार को उम्मीदवार बनाने की माँग दर्जनों कार्यकर्ताओं ने की है। ब्रिगेड के प्रदेश प्रधान महासचिव सुधीर मिश्र ने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से अपील की है कि वर्तमान समीकरण और गठबंधन के मद्देनजर डॉ अमन ही राजद के लिए सटीक और जिताऊ उम्मीदवार हो सकते हैं।
वहीं प्रदेश संरक्षक प्रवीण कुमार झा ने कहा है  कि महागठबंधन को बेहतर प्रदर्शन के लिए बेहतर उम्मीदवार की तलाश करनी होगी। वैसी स्थिति में डॉ. अमन ही सबसे उपयुक्त उम्मीदवार है। इतना ही नहीं प्रदेश कोषाध्यक्ष शम्भू यादव ने कहा कि डॉ. अमन को उम्मीदवार बनाए जाने से महागठबंधन को कोशी में हर सीट पर विजयश्री प्राप्त होगी। क्योंकि डॉ. अमन के दर्जनों संगठन से प्रत्येक विधानसभा के सैकड़ों सामाजिक व धार्मिक कार्यकर्त्ता जुड़े हुए हैं। प्रदेश सचिव नरेश कुमार राम ने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में राजद और जदयू एक साथ रहने के कारण वोट बैंक का समीकरण कुछ और था लेकिन इस बार का समीकरण बदला हुआ है। ऐसी स्थिति में पार्टी को ऐसा उम्मीदवार चाहिए जिसका अपना भी कुछ जनाधार और पहचान हो। जिस लिहाज से डॉ. अमन राजद के लिए सबसे परफेक्ट उम्मीदवार हैं।

संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों ने डॉ. अमन को पिपरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने की माँग महागठबंधन के शीर्ष नेतृत्व से करते हुए कहा कि डॉ. अमन समाजवादी विचारधारा से ओत-प्रोत अतिऊर्जावान और तन-मन-धन से समाजसेवा में समर्पित जमीनी कार्यकर्त्ता हैं। जो शुरू से ही गरीबों के मसीहा लालू यादव के विचारधारा को मानते हैं। जिसके कारण श्री यादव के नाम पर एक कविता “पिछड़ों का भाग्यविधाता” और उनके जीवन पर पुस्तक लालू प्रसाद व्यक्ति नही विचारधारा लिखी है। इतना ही नहीं जब डॉ. अमन कुमार को जानकारी मिली आदरणीय लालू यादव की किडनी खराब हो गई है तो एक किडनी श्री यादव के लिए देने की लिखित घोषणा किया था। उप मुखिया हरिबोल यादव, ओम प्रकाश यादव, जगदीश यादव, अमोल कुमार, परमानंद कुमार पप्पू, सुधीर मिश्र, ललित यादव, पवन कुमार साह, सुशील यादव, शंकर यादव, संतोष यादव, त्रिभुवन कुमार, सुरेश शर्मा, सुरेन्द्र यादव, नरेश यादव, कृष्ण कुमार, जितेन्द्र यादव, मदन यादव, बिपिन कुमार, शंकर साह, मो. असगर, संदीप यादव, राघवेन्द्र यादव, विक्रम कुमार, रुपेश कुमार, अमोल मंडल, रामबिलाश यादव, सिकेंद्र मंडल, सहदेव मंडल, रामचंद्र यादव, मनीष मेहता, सुरेश मेहता, रामाधीन मंडल, माला देवी, बेबी कुमारी, संगीता मेहता आदि ने भी उम्मीदवार बनाने की माँग की है।

कोई टिप्पणी नहीं