Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/सुपौल- नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने विधिवत सम्भाला पदभार

शदाब नेजामी / छातापुर (राज टाइम्स). छातापुर थाना में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने शुक्रवार को पदभार लिया। स्थानांतरित थानाध्यक्ष अनमोल कुमार से उन्होंने विधिवत पदभार लिया। थानाध्यक्ष श्री अंजन ने बताया कि चार दिन पूर्व सहरसा से स्थानांतरित होकर उन्होंने सुपौल जिले में योगदान लिया है। वर्ष 2009 में उनकी बहाली हुई थी।
फोटो- नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन 
इस अवसर पर थानाध्यक्ष श्री अंजन ने पत्रकारों को बताया कि थानाक्षेत्र में शांति और सुरक्षा के अलावे अपराध पर अंकुश लगाना उनके प्राथमिकता में शामिल है। इसके अलावे वर्तमान समय में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। लोगों के बीच लॉकडाउन के नियमों का अनुपालन तथा मास्क के प्रयोग की अनिवार्यता को शख्ती से लागु कराया जाएगा। सडक पर यातायात नियमों के विरूद्ध वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और प्रावधान के मुताबिक चालान भी काटा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं