Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

नेपाल- पुलिस अनुसंधान में हुआ स्पष्ट, सुनसरी में पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में घायल अपराधी भारतीय नहीं नेपाली नागरिक

घायल अपराधी कॉन्ट्रेक्ट किलर,  डकैतीहथियारों की तस्करी और नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल

ताजा अपडेट :-रिपोर्ट @ राजेश शर्मा

नेपाल डेस्क (राज टाइम्स) पुलिस अनुसंधान में आई ताजा खबर के अनुसार पुलिस की गोली से घायल व्यक्ति देवनगंज के सीमावर्ती वार्ड संख्या दो निवासी 23 वर्षीय पिन्टु यादव व वार्ड संख्या तीन का राजेश यादव है दोनों का ईलाज धरान स्थित वीपी काेइराला स्वास्थ विज्ञान प्रतिष्ठान में किया जा रहा है। सुनसरी पुलिस प्रवक्ता सह डीएसपी बिनोद कुमार शर्मा ने पत्रकार सम्मेलन कर घटना के बारे में बताया कि सीमा इलाके से प्रवेश करने की सूचना पर भारतीय नागरिक होने का अनुमान लगाया गया था। लेकिन घायल गिरफ्तार अपराधी ने देवनगंज का निवासी होने की बात स्वीकार किया है।
हालाँकि डीएसपी शर्मा ने बताया कि अनुसंधान में फरार अन्य तीन अपराधी भारतीय नागरिक होने की बात सामने आई है। घायल अपराधी कॉन्ट्रेक्ट किलर है जो डकैतीहथियारों की तस्करी ,नशीली दवाओं के कारोबार में संलिप्त होने की पुष्टि हुई है। डीएसपी शर्मा ने कहा कि फरार अपराधियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।


बताते चलें कि -
पथरदेवा सीमा से सटे सुनसरी जिले के देवानगंज सीमा के समीप नेपाल पुलिस व अपराधियो के बीच गोलीबारी में दो अपराधी घायल हो गये थे। प्रदेश संख्या एक के पुलिस कार्यालय विराटनगर की ओर से सुनसरी एसपी कमल थापा ने सुनसरी पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल अपराधियों के साथ भारतीय नंबर की गाडी बरामद होने से अपराधिक गुट पर भारतीय नागरिक होने की आशंका व्यक्त की थी।

एसपी श्री थापा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात्रि देवानगनज सीमा के समीप पहुची पुलिस की विशेष टीम के द्वारा जब अपराधियों को रुकने को कहा तो वे फायरिंग कर दशगज्जा की ओर भागने का प्रयास किया। पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग में दो अपराधी को गोली लगी है। जिनका ईलाज पुलिस अभिरक्षा में किया जा रहा हैं। वहीं अन्य 3 अपराधी सीमा पार कर भागने में सफल हुए हैं। गिरफ्तार व्यक्ति नशीली दवाओं का कारोबारी बताया गया। घायल अपराधियों के पास से पुलिस के द्वारा एक पिस्तौल, 6 राउन्ड गोली व 2 मैगजीन बरामद किया गया था। पुलिस द्वारा घटनास्थल से दो बाइक बरामद किया था जिसमे एक बाइक का नम्बर भारतीय नंबर BR38V3528 होने के कारण पुलिस ने अपराधियों के भारतीय होने की आशंका व्यक्त की थी।

कोई टिप्पणी नहीं