Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Breaking News

latest

बिहार/गया- ‘नगर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ आयोजित कर हर घर को सैनिटाइजेशन व मास्क का किया गया वितरण, कोरोना वायरस को लेकर नगर निगम पूरी तरह गंभीर


धीरज झा की रिपोर्ट
गया (राज टाइम्स) गया में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए गया नगर निगम पूरी तरह गंभीर है। यही कारण है कि लगातार निगम विभिन्न वार्डों में ‘नगर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम’ आयोजित कर हर घर को सेनेटाईज्ड कर मास्क का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को भी वार्ड संख्या 9, 10, 11, 12 में मेयर गणेश पासवान एवं डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घूम रहे थे, उन्हें मास्क पहनाया गया।
आज इस अभियान की शुरुआत बैरागी मोड़ से किया गया है। इस मौके पर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने आम नागरिकों को आग्रह करते हुए कहा कि लॉक डाउन के दौरान घर में आइसोलेट की तरह रहे। आपकी जीवन सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। मास्क का प्रयोग अपने जीवन बचाने के लिए करें। आपके सहयोग से ही इस कोरोना जैसे महामारी को हराया जा सकता है। डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि निगम का हर वार्ड आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाए और वार्डों में अभियान के दौरान ये भी देख रहे होंगे स्वच्छता के साथ चूना ब्लीचिंग से चकाचक दिख रहा है। कोरोना काल जैसे महामारी में संकल्प के साथ निगम के जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी, कर्मचारी पूरे विश्वास के साथ निष्ठा पूर्वक अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। इस मौके पर उप नगर आयुक्त अजय कुमार, मार्केट प्रभारी राम कृष्ण पिंटू, मुख्य सफाई निरीक्षक सतेन्द्र प्रसाद, सिंधु मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे। शनिवार को नगर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम वार्ड 1415 में आयोजन किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं